2017-09-01 12:57:00

हार्वे तूफान के शिकार लोगों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): संयुक्त राज्य अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा गैलवेस्टन-ह्यूस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल डैनियल दीनार्दों के नाम एक सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने हार्वे तूफान में मारे गये लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।  

तूफान से प्रभावित सभी लोगों को उन्होंने अपनी प्रार्थनाओं एवं अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन प्रदान किया है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा कार्डिनल दीनार्दों को भेजे गये सन्देश में कहा गया, "सन्त पापा फ्रांसिस आपसे आग्रह करते हैं कि आप इन दिनों टेक्सास और लुइसियाना राज्यों में हिंसक तूफान की चपेट में आये सभी लोगों के प्रति उनका आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करें तथा उन्हें सन्त पापा की प्रार्थनाओं का आश्वासन प्रदान करें।" 

सन्देश में कहा गया, "इस प्राकृतिक आपदा से हुई जान-माल की दुखद हानि और विशाल प्राकृतिक तबाही से सन्त पापा अत्यन्त दुःखी हैं तथा पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए और साथ ही राहत एवं पुनर्निर्माण के महत्वपूर्ण कार्य में लगे सभी व्यक्तियों के लिए प्रार्थना करते हैं।"

आगे कहा गया, "सन्त पापा का विश्वास है कि इतने अधिक व्यक्तियों और समुदायों की विशाल और तत्काल जरूरतों के मद्देनज़र एकजुटता, एकात्मता और आपसी सहायता सम्बन्धी देश की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं को विशाल पैमाने पर प्रोत्साहन मिलेगा। इन भावनाओं और प्रार्थनाओं के साथ सन्त पापा फ्राँसिस सभी लोगों को सांत्वना, शक्ति और प्रभु में शांति की प्रतिज्ञा रूप में अपना आशीर्वाद प्रेषित करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.