2017-08-30 16:42:00

सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस पर संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, बुधवार, 30 अगस्त 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने सृष्टि की देखभाल हेतु तृतीया विश्व प्रार्थना दिवस के पूर्व, सृष्टि के प्रति सम्मान एवं दायित्वपूर्ण मनोभाव धारण करने का अह्वान किया।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा ने कहा, ″हमारे प्रिय भाई कुस्तुनतुनिया के ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के प्राधिधर्माध्यक्ष ने 1 सितम्बर को एक संदेश दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था, ″हम सभी लोगों को निमंत्रण देते हैं कि आप सृष्टि के प्रति सम्मानजनक एवं दायित्वपूर्ण मनोभाव धारण करें।″ 

उन्होंने कहा कि इन दोनों कलीसियाओं के धर्मगुरू, प्रभावशाली भूमिका अदा करने वाले सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे पृथ्वी की कराह एवं ग़रीबों के रूदन सुनें जिन्हें पारिस्थितिक असंतुलन के कारण संकट झेलना पड़ता है।

संत पापा फ्राँसिस ने 2015 में 1 सितम्बर को सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी तथा प्रथम बार इसे मनाने के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर में खास शब्द समारोह का संचालन किया था।

काथलिक कलीसिया के लिए सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस की घोषणा करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा था, ″सृष्टि की देखभाल हेतु वार्षिक विश्व प्रार्थना दिवस विश्वासियों एवं उनके समुदाय को विशेष अवसर प्रदान करेगा ताकि हम सृष्टि के रक्षक होने की बुलाहट में अपनी सहभागिता को नवीकृत कर सकेंगे, ईश्वर की सृष्टि के अनूठे कार्य जिसे उन्होंने हमें सौंपा है हम उनका धन्यवाद कर पायेंगे, प्रकृति की रक्षा हेतु उनका आह्वान करेंगे तथा जिस विश्व में हम जीते हैं उसके प्रति किये गये अपराध के लिए क्षमा मांग सकेंगे।″








All the contents on this site are copyrighted ©.