2017-08-29 15:35:00

संत पापा की बँगलादेश प्रेरितिक यात्रा द्वारा अंतरधार्मिक सौहार्द में मजबूती, कार्डिनल रोजारियो


ढाका, मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (एशियान्यूज़): ढाका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल पैट्रिक डी रोजारियो ने कहा कि बंगलादेश में संत पापा की आगामी प्रेरितिक यात्रा 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक होगी जहाँ ढाका में यह अंतरधार्मिक सौहार्द को सुदृढ़ करेगा जिसने सदियों से लोगों के बीच आपसी संबंध को अलग कर दिया है।

कार्डिनल पैट्रिक डी रोजारियो संत पापा की बंगलादेश में आगामी प्रेरितिक यात्रा पर चर्चा कर रहे थे। महाधर्मप्रांत की ओर से आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में 80 पत्रकारों के सामने कार्डिनल ने आनन्द के साथ संत पापा की यात्रा की पुष्टि दी। उन्होंने कहा, ″लोग बिलकुल तैयार हैं। हम इस समाचार के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। संत पापा फ्राँसिस सभी के द्वारा स्वागत किये जायेंगे, न केवल ख्रीस्तीय किन्तु मुस्लिम और हिन्दूओं के द्वारा भी। यह इसलिए क्योंकि बंगलादेश में कई संस्कृतियाँ हैं तथा हमारी (काथलिकों की) उपस्थिति सभी के द्वारा स्वीकार की जाती है।″ 

उन्होंने कहा कि ‘सौहार्द और शांति’ संत पापा की प्रेरितिक यात्रा की विषयवस्तु है। कार्डिनल ने एशियान्यूज से पहले ही बंगलादेश की परम्परा के महत्व के बारे बतलाया था जो लोगों की गहरी विनम्रता से चिह्नित है, एक देश जहाँ कई संस्कृति तथा विभिन्न धार्मिक समुदाय हैं एक साथ सौहार्द पूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि काथलिक संत पापा की प्रेरितिक यात्रा की खबर सुन उल्लसित हैं और वे उनके स्वागत की तैयारियाँ कर रहे हैं। प्रेरितिक यात्रा आपस के सौहार्द को मनाने का अवसर प्रदान करेगा जो देश में हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी धरोहर है जिसने विभिन्न धर्मावलम्बियों का हमेशा सम्मान किया है। 

बंगलादेश एक मुस्लिम बहुल देश है जहाँ कुल 160 मिलियन आबादी में से काथलिकों की संख्या लगभग 380,000 है। वहाँ एक महाधर्मप्रांत तथा 6 धर्मप्रांत हैं। विभिन्न धर्मसमाजों की संख्या 34 है, पुरोहितों की कुल संख्या 380 है धर्मसमाजियों की संख्या 115 तथा कुल 1100 धर्मबहनें हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.