2017-08-21 15:32:00

छत्तीसगढ़ में अगला वर्ष होगा परिवारों को समर्पित


जगदलपुर, सोमवार, 21 अगस्त 2017 (मैटर्स इंडिया): छत्तीसगढ़ की प्रेरितिक समिति ने 17 और 18 अगस्त को जगदलपुर में आयोजित एक सभा में यह निर्णय लिया है कि अगले साल को परिवार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।

क्षेत्र के पाँच धर्माध्यक्षों ने, धर्मप्रांतों के पुरोहितों, धर्मबहनों और लोकधर्मी प्रतिनिधियों के साथ परिवार वर्ष के लिए कई कार्यक्रमों की सूची तैयार की जिसकी शुरूआत 2017 के पवित्र परिवार पर्व से किया जाएगा एवं समापन 2018 को उसी पर्व के साथ किया जाएगा।

″धिक्कार मुझे यदि मैं सुसमाचार का प्रचार न करूँ।″ संत पौलुस के इन शब्दों का हवाला देते हुए फा. पन्नीर सेलवम, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उद्घोषणा विभाग के सचिव ने प्रतिभागियों को चुनौती दी कि प्रत्येक परिवार को मिशनरी परिवार बनाया जाए।

संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितक पत्र अमोरिस लेतित्सिया के गौण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए पंचमढ़ी के नये सुसमाचार प्रचार केंद्र के राष्ट्रीय निदेशक ने कहा, ″हमें सभी परिवारों में प्रेम लाना है।″ 

परिवार के सभी सदस्यों को विश्वास एवं प्रेम में बढ़ने हेतु मदद देने के लिए कई प्रस्ताव रखे गये ताकि वे अपने जीवन से येसु का साक्ष्य दे सकें।

रायपुर के महाधर्माध्यक्ष विक्टोर हेनरी ने कहा कि साक्ष्य एवं प्रेम का जीवन जीने के द्वारा एक व्यक्ति मिशनरी बन सकता है।

परिवारों में ख्रीस्तीय मूल्यों को प्राप्त करने के लिए पुरोहितों, बहनों और परिवार के सदस्यों को संगठित करने के लिए स्थानीय और पारिवारिक आयोगों के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए। इस वर्ष लिए एक आम प्रतीक, प्रार्थना और आदर्श वाक्य रखे जाने पर बहस की गयी।

क्षेत्रीय परिवार आयोग के सचिव फा. सालीन पुष्पराज ने कहा कि चूंकि परिवार ही है जिसके द्वारा एक व्यक्ति विश्वास को प्राप्त करता और पोषित होता है यदि परिवारों को धर्मशिक्षा दी जाए तो समस्त कलीसिया प्रशिक्षित होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.