2017-08-19 15:41:00

अस्पताल में बच्चों की मृत्यु पर विरोध प्रदर्शन


नई दिल्ली, शनिवार, 19 अगस्त 2017 (नई दिल्ली): नई दिल्ली की सड़कों पर 16 अगस्त को, उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में 72 बच्चों की मौत का विरोध करते हुए करीब 200 काथलिक पुरोहितों, धर्मबहनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक मोमबत्ती जुलूस में भाग लिया।

कार्यकर्ताओं ने जलती मोमबत्ती और बैनर के साथ नई दिल्ली की सड़कों पर मार्च करते हुए लापरवाही के कारण हुए बच्चों की मृत्यु पर अपना विरोध प्रदर्शन किया। 

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के स्वास्थ्य विभाग के सचिव फा. मैथ्यू पेरूमपिल ने कहा, ″यह दुखद है कि कुछ लोगों की लापरवाही के कारण कई मूल्यवान जीवन खो दिये गये।″ बच्चों की मृत्यु उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास अस्पताल में हुई जहाँ खबरों के अनुसार भ्रष्टाचार के कारण मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध नहीं की गयीं। रिपोर्टों के अनुसार बिल भुगतान नहीं होने के कारण ऑक्सिजन और अन्य आवश्यकताओं की आपूर्ति रोक दी गयी थी। 

हालांकि अस्पताल के अधिकारियों ने पत्रकारों को बतलाया कि मौत ऑक्सिजन से नहीं किन्तु इन्सेफेलाइटिस की बीमारी से हुई है।

मौतों ने देश को इसलिए चौंका दिया क्योंकि स्थानीय मीडिया ने अनियमितताओं और बिलों के भुगतान न करने पर, अस्पताल के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। लेकिन सरकार ने जोर देकर कहा है कि मृत्यु एन्सेफलाइटिस के कारण हुई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.