2017-08-18 16:29:00

वियतनाम कारितास द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सहायता


वियतनाम, शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (वीआर) वियतनाम कारितास छः सदस्यों के एक दल ने 17 अगस्त को येन बाई प्रांत के म्यू कांग चाई जिले का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को आपातकालीन सहायता प्रदान की।

धर्माध्यक्ष जोसेफ निगुएन वान येन, वियतनाम कारितास के अध्यक्ष ने छः प्रतिनिधियों के साथ वियतनाम के उत्तर पश्चिमी प्रान्त का दौरा करते हुए प्रकृति कहर का दंश झेल रहे लोगों को सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा “स्थानीय काथलिकों को सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई भी सुविधा प्राप्त नहीं है क्योंकि वे सरकार द्वारा प्रमाणित नागरिकों के दायरे से बाहर हैं। अतः हमने अति शीघ्र उनके पास पहुंचने की कोशिश की जिससे उन्हें सांत्वना और बुनियादी आवश्यकता की चीजें मुहैया कराई जा सकें।”

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों के पुनः बनाने, आवश्यक खाद्य सामग्री के अलावे खेती बारी की शुरूआत हेतु सहायता राशि की जरूरत है। सितम्बर महीने के प्रारम्भ में शुरू हो रहे बच्चों के स्कूल हेतु उन्हें नई पुस्तकों और स्कूल ड्रेस की जरूरत है।

धर्माध्यक्ष येन ने कहा कि प्रतिनिधियों का दल स्थानी लोगों की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें भविष्य हेतु योजना बनाने में मदद करेंगे।

पुरोहित जोसेफ गुयेन ट्रोंग डुओंग, म्यू कांग चाई जिले के कलीसियाई अधिकार ने बतलाया कि स्थानी लोगों के घर, मवेशी और खेती बारी बाढ़ में बह गये हैं। इस प्रान्त की आबादी करीब पचास हजार है जहाँ 90 प्रतिशत लोग हमंग प्रजाति के हैं।

ज्ञात हो कि अगस्त के पहले सप्ताह में डेन बिएन, लाई चॉ, सान ला और येन बाई के चार पहाड़ी प्रांतों में हुई भारी बारिश के कारण लोगों के जीवन में भारी तबाही हुई है। सरकारी विज्ञप्तियों के अनुसार इस आपदा में करीबन 26 लोगों की जानें गई हैं जबकि 15 लोग अब भी लापता हैं। बाढ़ के कारण 230 घर ढह गये जबकि 340 हेक्टर में लगाई गयी फसल बर्बाद हो गई और 145 सिंचाई आपूर्ति साधन तहस-नहस हो गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.