2017-08-18 16:35:00

मादक पदार्थ संबंधी युद्ध में सबसे अधिक मृत्यु फिलीपीन्स में


फिलिपीन्स, शुक्रवार,18 अगस्त 2017 (वीआर) फिलिपीन्स में मादक पदार्थ संबंधित लेन-देने में पिछले सप्ताह पुलिस में 60 लोगों को मार गिराया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में पुलिस वालों से रातोंरात करीब 28 लोगों को मौत की नींद सुला दी जबकि रोमवार रात को बुलाकन प्रान्त में 32 लोग मारे गये जो एक दिन में पुलिस मुठभेड़ में लोगों के मारे जाने की सबसे बड़ी घटना है।

अन्तरराष्ट्रीय अमेस्टी ने मृतकों की संख्या को देखते हुए 16 अगस्त के एक वक्तव्य में कहा कि देश में मादक पदार्थ के विरूद्ध यह युद्ध राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते की तानाशाही और क्रूरतम शासन की निशानी है। पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ के तस्करी में संलग्न लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव मानव जीवन के अधिकार के खिलाफ है।

विदित हो कि 30 जून को सत्ता में आने के उपरान्त राष्ट्रपति ने इस बात की घोषणा की कि वे मादक पदार्थ अपराध को जड़ से खत्म करने हेतु एक कड़ा कदम उठायेंगे। सोमवार को 32 लोगों के मारे जाने पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी बात है कि बुलाकन में 32 अपराधी मारे गये। उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में हम रोज दिन 32 अपराधियों को मारेंगे। इस तरह हम समाज से बुराई को खत्म कर सकते हैं।”

उन्होंने गुरुवार को एक वार्ता में कहा कि नशा उन्मूलन आंदोलन के तहत मादक पदार्थ तस्करों को मर गिराने वाले पुलिस अधिकारियों को न वे केवल क्षमा करेंगे वरन उन्हें पदोन्नति भी प्रदान की जायेगी।

टिटो गासकोन फिलीपीन्स मानव अधिकार के अधिकारी ने कहा कि दुर्तेते की घोषणा से पुलिस वाले कानून को किसी भी हद तक अपने हाथों में ले रहे हैं। पुलिस वाले इस समय जो जी चाहे कर रहें हैं क्योंकि उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उनके खिलाफ कोई भी जाँच पड़ताल नहीं की जायेगी। 

दुर्तेते ने मानव अधिकार समुदाय को भी इस बात की चेतावनी दी कि यदि वे मादक पदार्थ उन्मूलन कार्य में किसी भी तरह के अड़चन लायेंगे तो उन्हें भी गोली मार दिया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.