2017-08-15 17:39:00

गोरखपुर अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु पर शोकित भारत की कलीसिया


गोरखपुर, मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): भारत की काथलिक कलीसिया उन 70 अबोध शिशुओं की मृत्यु से शोकित है जो उत्तर प्रदेश के अस्पताल में मृत्यु के शिकार हुए।

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बेसलिओस क्लेमिस ने एशियान्यूज़ से कहा, ″निर्दोष बच्चों की मृत्यु पर भारत की कलीसिया शोकित है जो गोरखपुर अस्पताल में त्रासदी के शिकार हो गये।″

उन्होंने भारत की सम्पूर्ण काथलिक कलीसिया की ओर से उन बच्चों के परिवार वालों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एक बड़े अस्पताल बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में, एन्सेफलाइटिस से पीड़ित दर्जनों शिशुओं की मृत्यु ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण हो गई। कुछ स्थानीय अख़बारों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है।

कार्डिनल ने कहा कि इन बच्चों के मूल्यवान जीवन का घाटा पूरे देश के लिए एक समस्या है। सरकार को उन्हें पर्याप्त सुविधा देनी चाहिए थी तथा अभी भी उचित कार्रवाई की जानी थी।

ज़्यादातर मौतें अस्पताल के 100 नंबर वार्ड के इंटेसिव केयर यूनिट में हुई थी जहाँ इंसेफ़ेलाइटिस का इलाज करा रहे बच्चे भर्ती थे।

कार्डिनल ने कहा कि इस बड़े दुःख की घड़ी में कलीसिया मृत लोगों के परिवार वालों के साथ है। हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें सांत्वना प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.