2017-08-11 11:57:00

केरल में रानी मरिया की धन्य घोषणा की तैयारी


एरनाकुलम-अंगमाली, शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (ऊका समाचार): केरल की सिरो मलाबार कलीसिया ने आगामी चार नवम्बर के लिये निर्धारित सिस्टर रानी मरिया की धन्य घोषणा हेतु कुछ खास कार्यक्रमों की योजना बनाई है। क्लेरिस्ट धर्मसंघ की धर्मबहन सिस्टर रानी मरिया की हत्या मध्यप्रदेश के एक गाँव में 22 वर्षों पूर्व कर दी गई थी। 

एरनाकुलम-अंगमाली महाधर्मप्रान्त की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि महाधर्मप्रान्त तथा फ्राँसिसकन क्लेरिस्ट धर्मसंघ सिरो मलंकार एवं लातीनी रीति की कलीसियाओं के साथ मिलकर इन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

कार्यक्रमों को तहत सिस्टर रानी मरिया के पवित्र अवशेष इन्दौर धर्मप्रान्त से एरनाकुलम स्थित महाधर्मप्रान्तीय निवास लाये जायेंगे जहाँ पर धन्य घोषणा समारोह का आयोजन किया गया है। इसके उपरान्त 15 नवम्बर को इन अवशेषों को रानी मरिया के जन्मस्थान पेरुमबावूर ले जाया जायेगा। 19 नवम्बर को पुल्लुवाज़ी में धन्यवाद ज्ञापन स्वरूप ख्रीस्तयाग अर्पित किया जायेगा।

सिस्टर रानी मरिया का सन्त घोषणा प्रकरण 2003 में आरम्भ किया गया था जिसके चार वर्षों बाद उन्हें प्रभु सेविका घोषित किया गया था।  

25 फरवरी, सन् 1995 में इन्दौर के निकट उदयनगर गाँव में जब 41 वर्षीया सिस्टर रानी मरिया एक बस पर सवार थी तब समन्दर सिंह नामक एक ज़मीनदार ने छुरा घोंप कर उनकी हत्या कर दी थी। सिस्टर रानी मरिया निर्धन किसानों के पक्ष में लड़ रही थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.