2017-08-10 16:17:00

एशिया में काथलिक युवाओं ने विविधता में एकता का दावा किया


योग्यकार्ता, बृहस्पतिवार, 10 अगस्त 2017 (मैटर्स इंडिया): सुसमाचार के आनन्द को जीते हुए ″प्रेम, सौहार्द एवं एकता″ में बढ़ने के अह्वान के साथ, 22 देशों से एकत्रित 2 हजार युवा प्रतिभागियों का 7वाँ एशियाई युवा दिवस समाप्त हो गया।

7वाँ एशियाई युवा दिवस का आयोजन इंडोनेशिया में 2 से 6 अगस्त तक किया गया था जिसकी विषयवस्तु थी, ″प्रसन्नचित एशियाई युवा! बहुसांस्कृतिक एशिया में सुसमाचार को जीते हुए।″

युवाओं ने कहा, ″ईश्वर हमारे आनन्द और आशा हैं। हमारे विविधता भरे और बदलते समाज में सुसमाचार के आनन्द को जीते हुए हम दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं ताकि आनन्द के मिशनरी बनकर हम प्रेम, सौहार्द एवं एकता के विश्व का निर्माण कर सकें।″ 

एशियाई युवा दिवस के प्रतिभागी इंडोनेशिया के एक युवा थिया ने मैटर्स इंडिया से कहा कि सम्मेलन ने उसे प्रेरित किया कि वह ″एक ख्रीस्तीय के रूप में अधिक प्रसन्नचित एवं आनन्दित होकर जीये।″ उन्होंने बतलाया कि युवाओं के साथ उसे अनोखा एहसास हुआ क्योंकि एक ही पहचान पर विभिन्न देशों एवं संस्कृतियों के युवा एक साथ एकत्रित हुए थे।

थिया ने कहा, ″युवा लोग आनन्दमय लोग हैं। वे आशा से पूर्ण होते हैं। वे विविधताओं से विचलित नहीं होते बल्कि ″युवा″ की पहचान पर एकजुट हैं।″

युवा सम्मेलन में सामाजिक संचार माध्यमों तथा आधुनिक तकनीकी के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया तथा कहा गया कि काथलिक विश्वास को जीने में युवों को समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तथा वे एक ऐसे युग में जी रहे हैं जो हमारे जीवन को प्रभावित करता है।

युवाओं ने कहा कि तेजी से बढ़ती तकनीकी, उपभोक्तावाद, व्यसनों  और हमारी पहचान को धूमिल करने का बढ़ावा देती है, फिर भी, हम आधुनिकीकरण को रोक नहीं सकते बल्कि हम अपनी प्रतिभा, बहादुरी, करुणा और दृढ़ संकल्प के कवच से सुसज्जित हैं और हमारी चुनौतियों एवं समस्याओं को दूर करने के लिए हमारे पास क्षमताएं हैं।

बहुसांस्कृतिक पृष्टभूमि में जीते हुए काथलिक युवा को, दूसरे समुदायों के भाई बहनों के साथ मिलकर काम करते हुए भी अपनी पहचान बनाये रखना है।

एशियाई युवा दिवस समिति के प्रमुख फा. जोनशन द्विहारासनतो ने मैटर्स इंडिया को बतलाया कि 7वाँ एशियाई युवा दिवस कई कारणों से अनूठा था जिसमें प्रमुख कारण था युवा दिवस के आयोजन में मुस्लिम युवाओं का सहयोग।

उन्होंने कहा कि 7वें युवा दिवस की एक प्रेरणा है कि काथलिक विश्वास में एकता को जीते हुए भी युवा आनन्द के साथ दूसरी संस्कृति एवं आस्था के लोगों के साथ जी सकते हैं।

फादर ने कहा कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है किन्तु ख्रीस्तीय, बौद्ध और हिन्दू धर्मों को मानने वाले सभी लोग देश में सौहार्द के साथ रहते हैं।

8वें एशियाई युवा दिवस की मेजबानी 2020 में भारत करेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.