2017-08-09 17:33:00

संत पापा ने हर प्रकार की घृणा और हिंसा के अंत हेतु अपील की


वाटिकन, बुधवार, 9 अगस्त 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को हर प्रकार की घृणा और हिंसा के अंत हेतु अपील की, खासकर, उन स्थलों पर जहाँ श्रद्धालु प्रार्थना करने हेतु एकत्रित होते हैं।

संत पापा ने रविवार को दक्षिणी नाइजीरिया के ओनिशा शहर के निकट ओज़ुबुलु स्थित संत फिलिप काथलिक गिरजाघर में हुए हमले एवं हिंसा का जिक्र किया जिसमें कुल 13 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 26 लोग घायल हो गये हैं।

साप्ताहिक आमदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, ″कि उन्हें इस हिंसा से गहरा दुःख हुआ है जो नाइजीरिया के एक गिरजाघर में हुआ, जहाँ निर्दोष लोग मारे गये।″

संत पापा ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य में बुधवार को हुई एक घटना की भी याद की। उन्होंने कहा, ″दुर्भाग्य से, आज सुबह खबर मिला है कि ईसाई समुदाय के खिलाफ मध्य अफ्रीकी गणराज्य में हिंसक हत्या हुई है।"

उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि पूजा स्थलों में हिंसक हमले समाप्त किये जाएँ।

उन्होंने कहा, ″मैं आशा करता हूँ कि हर प्रकार की हिंसा एवं घृणा का अंत हो तथा इस प्रकार की शर्मनाक अपराध न दुहराये जाएँ, विशेषकर, पूजा स्थलों पर जहाँ श्रद्धालु प्रार्थना करने हेतु एकत्र होते हैं।

उन्होंने सभी लोगों को निमंत्रण दिया कि वे नाइजीरिया एवं मध्य अफ्रीका के उन भाई बहनों के लिए प्रार्थना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.