2017-08-08 16:09:00

संत पापा ने पेरू की कलीसिया को संदेश भेजा


पेरू, मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने पेरू में अपनी प्रेरितिक यात्रा के पूर्व वहाँ की कलीसिया को एक संदेश भेजा। संत पापा का यह वीडियो संदेश लीमा महाधर्मप्रांत के वेबसाईट पर महाधर्माध्यक्ष जुवान लुईस सिप्रियानी थोरने द्वारा जारी किया गया है।

संदेश में संत पापा ने समृद्ध मानव संसाधन पर चर्चा की है जो दक्षिण अमरीकी राष्ट्र की कलीसिया के भूत एवं वर्तमान को चिह्नित करता है। उन्होंने कहा कि पेरू में कई महान संत हुए हैं जिन्होंने कलीसिया के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा विभाजन को दूर कर एकता में आने हेतु मदद दी है।

संत पापा ने कहा, ″एक संत वह है जो हमेशा एकता बनाये रखने के लिए कार्य करता है ठीक उसी तरह जिस तरह येसु ने किया। एक संत निरंतर उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करता है।″  

वीडियो संदेश में संत पापा ने पेरू वासियों को निमंत्रण दिया है कि वे इसी राह पर आगे बढ़ें तथा एकता हेतु कार्य करें, कड़वाहट एवं संदेह की अपेक्षा भविष्य को आशा के साथ देखें। एक ख्रीस्तीय भविष्य को हमेशा आशा के साथ देखता है क्योंकि वह उन बातों को पूरा होते हुए देखने की आशा करता है जिसकी प्रतिज्ञा प्रभु ने की है।   

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस 15 से 21 जनवरी 2018 को पेरू की प्रेरितिक यात्रा करेंगे जिसमें वे खासकर, प्योर्टो मॉल्डोनाडो, त्रुजिल्लो एवं पेरू की राजधानी लीमा का दौरा करेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.