2017-08-04 17:12:00

हम धार्मिक सहनशीलता और आपसी एकता हेतु बुलाये गये हैं


योग्यकार्ता, शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (एशियन न्युज) जावा प्रायद्वीप, रेमारांग धर्माप्रान्त के योग्यकार्ता में चल रहें 7वीं एशियन युवा दिवस विभिन्न धर्मों बीच पारस्परिक एकता की एक निशानी है।

युवा सम्मेलन की शुरूआत के दौरान इन्डोनेशिया के अधिकारी प्रतिनिधि के रुप में लुकमन हाकिम सैफुद्दीन ने 22 एशियाई देशों से आये 2140 युवाओं का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हम आपने जन्म से अपने-अपने समाज की परंपरा से घिरे हैं जो हमें जातीय, सांस्कृतिक संदर्भ, भाषा, मूल्य और धार्मिक विश्वास में एक दूसरे से अलग करता है।”

उन्होंने ख्रीस्तीय युवाओं की हौसलाअफआई करते हुए कहा कि आप धर्मग्रंथ बाईबल की खुशी को एशिया के विभिन्न प्रान्तों में प्रसारित करें। “हम अपने सामाजिक परिस्थिति में एकता और एक दूसरे की विभिन्न के बावजूद एक दूसरे के प्रति सहनशील बनने हेतु बुलाये गये हैं। धर्म और जाति के अनुरूप हमारे बीच कोई पूर्वाग्रह न हो।” 

योग्यकार्ता के सुल्तान ने एशियन युवाओं से निवेदन किया कि वे समाज में प्रेम और आदर रूपी आंदोलन के जनक बने। “अपनी बहुल-संस्कृतिवाद में यह एशिया को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करेगी।

रेमारांग के महाधर्माध्य रोबेरतुस रूबयतामोको, एशियन युवा दिवस आयोजक समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को “सामाजिक पहचान” बनाने हेतु एक उत्तम अवसर प्रदान करता है। यही कारण है “हम सबों का बुलावा सुसमाचार की खुशी को अपने पड़ोसियों और समाज में प्रसारित करने हेतु हुआ है।”








All the contents on this site are copyrighted ©.