2017-07-31 15:09:00

बांग्लादेश की कलीसिया द्वारा संचालित महाविद्यालयों के सर्वोत्तम परिणाम


ढाका, सोमवार 31 जुलाई 2017 (उकान) : बांग्लादेश में काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित शिक्षा संस्थानों ने अपना उत्कृष्ट अकाडेमिक प्रदर्शन किया है।

 23 जुलाई को बांग्लादेश के सभी उच्चतर माध्यमिक कॉलेजों के परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये गये। 8771 संस्थानों से 12 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 68.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 2016 में 74.70 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित 10 शिक्षा संस्थानों से 97.75 प्रतिशत छात्रों ने पास किया।

बांग्लादेश काथलिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ज्योति एफ. गोमेस ने कहा कि इस वर्ष भी बांग्लादेश की काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित शिक्षा संस्थानों ने अपना उत्कृष्ट अकाडेमिक प्रदर्शन किया है।

 गोमेस ने उकान्यूज से कहा,"बांग्लादेश में कलीसिया का प्रमुख प्रेरितिक कार्य शिक्षा है। हम हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध हैं। नियमित कक्षाओं, प्रयोगशाला सत्रों, सह पाठयक्रम गतिविधियों और परीक्षा के अलावा हम उनके मन को प्रबुद्ध के लिए नैतिक मूल्यों पर भी शिक्षा प्रदान करते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारी शिक्षा संपूर्ण मानव विकास के लिए है हमारे विद्यार्थी उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश करते हैं और अपनी योग्यता को विकसित कर अच्छे परिणाम से पास होते हैं। वे व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक जीवन में महान सफलता प्राप्त करते हैं।″

इस वर्ष ढाका का नोट्रे डेम कॉलेज रैंकिंग तालिका में शीर्ष पर है 99.25 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है। यह बांग्लादेश के बेहतरीन कॉलेजों में माना जाता है। कॉलेज के प्रिंसिपल होली क्रॉस फादर हेमंता पी. रोजारियो ने उकान्यूज से कहा, " परीक्षा रिजल्ट में हम हमेशा शीर्ष पर या शीर्ष के आस-पास ही रहते है, लेकिन यह हमारा लक्ष्य नहीं है। हमारा प्राथमिक उद्देश्य व्यापक और गुणवत्ता की शिक्षा देना है।"

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक होने के बावजूद ख्रीस्तीय और काथलिक कलीसिया शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

काथलिक कलीसिया एक विश्वविद्यालय, 13 महाविद्यालय, 580 प्राथमिक और मध्य विद्यालय चलाती है जिसमें प्रतिवर्ष करीब 1 लाख विद्यार्था शिक्षा पाते हैं। अधिकांश छात्र मुस्लिम हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.