2017-07-29 16:18:00

"सताए हुए ख्रीस्तीयों " के लिए धन जमा करने वाला ख्रीस्तीय-यहूदी समूह


शिकागो, शनिवार,29 जुलाई 2017 (फीदेस) : ख्रीस्तीयों और यहूदियों की अंतर्राष्ट्रीय संगठन शिकागो और येरूसलेम के मुख्यालय ने मध्य पूर्वी देशों में इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा पीड़ित ख्रीस्तीयों और अन्य सताए हुए अल्पसंख्यकों को सहायता करने के लिए धन जमा करने की पहल की है। बाते सप्ताह आरंभिक  रकम 100,000 डॉलर के साथ अभियान शुरु किया गया और इस अभियान को "पीड़ितों पर दया" का नाम दिया गया है। जमा किये गये फंड को पीड़ितों के स्वास्थ्य सहायता, मानसिक रुप से प्रभावित लोगों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श की व्यवस्था, बच्चों और परिवारों के लिए कार्यक्रमों आदि पर खर्च किया जाएगा।

ख्रीस्तीयों और यहूदियों की अंतर्राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष रब्बी रिचएल ईक्स्टिन ने कहा,"जैसा कि हम सीमावाद-विरोधियों के साथ संघर्ष जारी रखा हैं हमें विश्व में ख्रीस्तीयों के साथ हो रहे सतावट के विरोध में भी लड़ना चाहिए।" ख्रीस्तीयों और यहूदियों की अंतर्राष्ट्रीय संगठन की स्थापना 1980 में हुई। संयुक्त राज्य अमेरिका के यहुदियों और एवंजेलिकल ख्रीस्तीयों ने इसकी पहल की। इसके बाद यह संगठन अन्य देशों में भी फैल गया। प्रतिवर्ष यह संगठन करीबन 100 करोड़ डॉलर जमा करती है जिसमें से आधी रकम इस्राएल की सहायता परियोजनाओं में खर्च हो जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.