2017-07-28 16:19:00

आतंकवाद का सामना करने हेतु मिस्र के अधिकारियों की पहल


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 27 जुलाई 2017 (वीआऱ) मिस्र के राष्ट्रपति और देश के धार्मिक उच्च अधिकारियों ने आतंकवाद का सामना और कट्टरता के विरूद्ध लड़ाई हेतु एक नये मापदण्ड तैयार किये हैं।

राष्ट्रपति अब्दुल-फताह अल-सीसी ने बुधवार को आतंकवाद और कट्टरता का सामना करने हेतु राष्ट्रीय परिषद् की घोषण की। इसमें 10 सरकारी मंत्रियों, अल-अजहर के ग्रैंड इमाम, कॉप्टिक कलीसिया के प्रधिधर्माध्यक्ष तवादोस द्वितीय, मिस्र के पूर्व ग्रैंड मुफ्ती और संसदीय अध्यक्ष शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति अल-सीसी खुद करेंगे।

वाटिकन रेडियो की लिदिया हिचेन ने बतलाता कि मिस्र के नये राष्ट्रीय परिषद् को धार्मिक संस्थानों और सुरक्षा अधिकारियों से मिलकर एक नई रणनीति तैयार करने का कार्य भार सौंपा गया है जिससे वे धार्मिक वार्ता को प्रोत्साहित करने के साथ आतंकवाद से संबंधित कानून में संशोधन को प्रस्तावित कर सकें।

राष्ट्रपति ने इसकी शुरूआत अप्रैल महीने में खजूर रविवार को हुए बम धमाके के बाद की जिसमें 45 लोग मारे गये थे और 100 से अधिक लोग घायल हो गये थे।

इसी बीच सुन्नी मुस्लिमों के सर्वोच्च धार्मिक विश्वविद्लाय अल-अज़हर ने कैरो से सबसे व्यस्ततम भूमिगत पड़ाव में एक कियॉस्क का निर्माण किया है जो बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को धार्मिक सलाह प्रदान करेगा।

मुस्लिम आतंकवाद का सामना करने के उद्देश्य से दो सप्ताह पहले शुरू किये गये इस पहल ने करीबन 2000 लोगों को मदद पहुँचाई है। यात्रियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए अन्य पड़ावों पर भी कियॉस्क के निर्माण की माँग की है। हालांकि, आलोचकों ने धार्मिक प्रवचन के आधुनीकरण में नाकाम रहने हेतु 1000 वर्षीय अल-अजहर पर आरोप लगाते हुए कहा कि नई पहल के द्वारा अल्पसंख्यक युवा आतंकवाद का मुकाबला करने में नाकामयाब रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.