2017-07-27 16:39:00

लुथेरन धर्माध्यक्ष युनान को निवानो शांति पुरस्कार


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (वी आऱ) लुथरेन धर्माध्यक्ष युनान को मध्य पूर्वी क्षेत्र और विश्व में अन्तर धार्मिक शांति व्यवस्था के अथाह प्रयास हेतु जापान में 34वें निवानो शांति पुरस्कार से नवाज़ गया।

गुरुवार को टोकियो में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत निवानो शांति संगठन ने उन व्यक्तियों और संस्थानों के व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों की सरहना करते हुए उन्होंने प्रोत्साहित किया जो अन्तरधार्मिक शांति स्थापना हेतु प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम के तहत विश्व के विभिन्न देशों और समुदाय के लोगों के पुरस्कृत किया गया। जबकि धर्माध्यक्ष को उनके दृढ़ता और करुणा के कार्य, “पवित्र भूमि में अन्तरधार्मिक  समुदायों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने” हेतु पुरस्कार प्रदान किया।  

वाटिकन रेडियो की फिल्लिपा हिचेन से बातें करते हुए धर्माध्यक्ष ने अपनी अन्तरकलीसियाई और अंतरधार्मिक शांति स्थापना के प्रयासों के बारे कहा कि यदि मेरे कार्यों ने मुस्लिम, यहूदी और अन्य समुदायों के बीच एक सामंजस्य की स्थिति को प्रेरित की है तो यह मेरे लिए खुशी की बात है। “आज हमें शिक्षा और वार्ता के मध्य से कट्टरवाद के विरूद्ध संघर्ष करने की जरूरत है जिससे हम समाज में न्याय, शांति, सहिष्णुता और मेल-मिलाप की भावना स्थापित कर सकें।”

उन्होंने स्विट्जरलैण्ड के एक अन्य पुरस्कृत काथलिक ईश शस्त्रीय प्रध्यापक और लेखक की बातों को उद्धत करते हुए कहा, “हम धर्मों के बीच शांति की स्थापना किये बिना विश्व में शांति स्थापना नहीं कर सकते हैं। इसके लिए हमें हमारे धर्मों की गहराई में जाने की जरूरत है-जो कि ईश्वर को और अपने पड़ोसी को प्रेम करना है।” उन्होंने कहा, “कलीसिया की ताकत उसकी बड़ी संख्या में निहित नहीं है वरन समाज और कलीसिया में अपने कार्यों को सक्रिय रुप से करना है जिसके द्वारा हम अन्यों को साक्ष्य देते हैं।”








All the contents on this site are copyrighted ©.