2017-07-27 16:43:00

फादर जैक्स हैमेल शहादत की पहली सालगिरह यूख्ररिस्त


वाटिकन रेडियो, गुरूवार, 27 जुलाई 2017 (वीआर) उत्तरी फ्राँस के रुयेऩ महाधर्माप्रन्त ने बुधवार को 85 वर्षीय बुगुर्ज पुरोहित जैक्स हैमेल की पहली शहादत सालगिरह पर विशेष मिस्सा बलिदान अर्पित किया जिन्हें पिछले साल 26 जुलाई को सेंट-एटिएन-डु-रोवेरे शहर में मिस्सा बलिदान अर्पित करने के दौरान हत्या कर दी गई था.

वाटिकन रेडियो की फिलिप्प हिचेन ने घटना की याद दिलाते हुए कहा कि फ्राँस के विश्वासी भक्तों ने पुरोहित हैमेल के जीवन की याद की जिन्हें दो इस्लामिक उग्रवादियों ने गला रेत कर सन् 2016 की 26 जुलाई को मार डाला था। उन्होंने कहा कि हत्यारों ने कुछ पल्लीवासियों को भी अपने हिरासत में ले लिया था लेकिन पुलिस ने उन्हें मार गिराया।

रूऑन डोमिनिक लेब्रेन के महाधर्माध्यक्ष ने इस हृदय विदारक घटना की याद करते हुए संत एटियेन-डु-रोवेरे के गिरजा घर में ठीक उसी समय विश्वासियों से साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिस समय पुरोहित हैमेन पवित्र ख्रीस्तयात चढ़ाते हुए शहीद हुए थे। ख्रीस्तयाग के उपरान्त फ्रांस के राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन और प्रधान मंत्री एडॉआर्ड फिलिप ने एक स्मृति चिन्ह का अनावरण करते हुए शहीद पुरोहित को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

वाटिकन रेडियो के दिये गये एक साक्षात्कार में महाधर्माध्य ने कहा कि पुरोहित हैमेन जिन्हें धन्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है हमारी कलीसिया के लिए एक अमिट आध्यात्मिक निशानी छोड़ गये हैं। उनकी शहादत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि वे पहले की अपेक्षा अभी हमारे लिए जीवित प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि हम आज भी उनकी शहादत से अपने में शोकित अनुभव करते हैं लेकिन उनके रक्त ने राजनीतिक दलों में विचार की भिन्नता रखने वालों को एक साथ मिलाया है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उनके रक्त के कतरे ने लोगों में शांति और हृदय परिवर्तन की बयार लाई है। विगत साल हुए इस दर्दनाक घटना की याद करते हुए शहर के कई मुसलमानों ने पवित्र मिस्सा में शरीक होते हुए परिवार के लोगों और संत-एटिएन-डु-रोवेरे समुदाय को अपनी संवेदना अर्पित की।

उन्होंने कहा की फ्रांस के मुस्लिम नेता और विश्वासियों ने इस बात की घोषण की कि यह आतंक इस्लाम का अंग नहीं है। आतंकवादी इस्लाम का उपयोग अपने स्वार्थ सिद्धि हेतु करते हैं। अतः मुस्लिम समुदाय ने यह निर्णय लिया है कि इस तरह के कट्टरवाद को एक साथ मिलकर जड़ से मिटाने की कोशिश करनी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.