2017-07-27 16:32:00

7वीं एशियाई युवा दिवस में सहभागिता हेतु फिलीपीन्स की तैयारी


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (वीआऱ) एशिया की काथलिक कलीसिया हेतु इस साल की सबसे बड़ी घटना इंडोनेशिया के यज्ञाकार्ता शहर में  आगामी सप्ताह 7वीं एशियाई युवा दिवस के रुप में होगा।

7वीं एशियाई युवा दिवस का आयोजन सेंमरांग धर्माप्रान्त की ओर से किया जा रहा है जो 2-6 अगस्त तक चलेगा जिसमें 21 एशियाई देशों के करीबन 2000 युवाओं के भाग लेने की संभावना है। इस युवा सम्मेलन की विषयवस्तु “एशिया के हंसमुख युवाः बहुसांस्कृतिक एशिया में सुसमाचार का प्रचार” रखा गया है।

आयोजकों ने पूरे सम्मेलन को तीन मुख्य कार्यक्रमों में विभाजित किया है जो 30 जुलाई से 09 अगस्त तक चलेगा। युवा सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को इन्डोनेशिया के 37 धर्माप्रान्तों में से 11 धर्माप्रान्तों में भ्रमण हेतु लिया जायेगा जो 30 जुलाई से 02 अगस्त तक युवाओं का आतिथ्य सत्कार करेंगे जिसकी संज्ञा “डीड” दी गई है, अर्थ धर्माप्रन्तों में समय। इसके बाद 02 अगस्त को सभी युवा प्रतिभागी एशियाई युवा सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रमों हेतु यज्ञाकार्ता में एकत्रित होंगे। इन पाँच दिनों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम जैसे आराधना, पापस्वीकार, मिस्सा, विचार-मंथन, साक्ष्य, कार्यशाला, सामूहिक चिंतन, देश की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। मुख्य कार्यक्रमों के समापन उपरान्त एशियाई विभिन्न प्रान्त के युवा दल नायकों की एक संगोष्ठी होगी।

विदित हो कि इस महाद्वीप स्तरीय सम्मेलन की शुरूआत एशिया के विभिन्न शहरों और देशों हेतु सन् 1999 में शुरू किया गया था जिसका आयोजन प्रत्येक दो, तीन और पाँच साल के अंतराल में होता है। विगत एशियाई युवा सम्मेलन का आयोजन सन् 2014 में कोरिया के डेजियन धर्मप्रान्त में हुआ था जिसमें संत पापा फ्रांसिस भी शरीक हुए थे।

इस सम्मेलन की विस्तृत जानकारी हेतु फिलीपीन्स  काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, धर्माध्यक्षीय युवा कार्यकारिणि समिति के सचिव पुरोहित कोनगुंडो गर्गन्टा से प्राप्त की जा सकती है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.