2017-07-26 15:51:00

एशिया / पवित्र भूमि - अल एक्सा मस्जिद परिसर में अभी भी तनाव


येरुसालेम, बुधवार, 26 जुलाई 2017 (फीदेस) :  इस्रराएल की सरकार ने येरुसालेम में अल एक्सा मस्जिद परिसर में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए स्थापित मेटल डिटेक्टरों को हटाने का आदेश दिया है। लेकिन यह अभी समझना मुश्किल है कि इस उपाय का पवित्र शहर के आसपास तनाव और हिंसा पर क्या असर पड़ेगा, जहां अल-अकसा मस्जिद और गुंबद की चट्टान स्थित हैं। येरुसालेम में यहूदी काथलिक समुदाय के प्रतिधर्माध्यक्ष फादर डेविड नेहौस येसु समाजी  ने फीदेस को बताया, "यहाँ भयानक कड़वाहट, क्रोध और हताशा है, जो बारंबार दोहराया गया है। पहले से जानने के लिए भविष्यवक्ताओं की आवश्यकता नहीं है जब धर्म और आस्था को छेड़ा जाता है तो अप्रत्याशित परिणाम सामने आते हैं। "

सोमवार 24 जुलाई को जॉर्डन मीडिया ने रिपोर्ट दिया कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने फोन में इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मेटल डिटेक्टर सहित सभी नए सुरक्षा उपायों को रद्द करने के लिए कहा था । 21 जुलाई को सशस्त्र हमले में तीन फिलिस्तीनी हमलावरों ने दो इजरायल सैनिकों को मार दिया था। उसके बाद अल-अकसा मस्जिद पर नियंत्रण रखने और प्रतिबंधित करने के लिए इजरायल सरकार द्वारा मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे। फादर डेविड ने कहा, ″हमारी आशा है कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा पायेंगे, चूंकि हशमाइट राजशाही पारंपरिक रूप से येरूसालेम के पवित्र मुस्लिम स्थानों के सुरक्षा की जिम्मेदार है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.