2017-07-24 14:30:00

कार्डिनल लूकान्जा ने पनामा में रोक रखे क्यूबा के लोगों का हल ढूँढने की मांग की


डेविड, सोमवार 23 जुलाई 2017 (फीदेस) : पनामा स्थित डेविड धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कार्डिनल लूकान्जा ने सरकार से क्यूबा प्रवासियों का हल ढूँढने की मांग की जिन्हें शिरीकी प्रांत के लॉस विमान डी गुवाल्का शरणार्थी शिविर में महीनों से रोक कर रखा गया है। पनामा के राष्ट्रीय टेलीविजन में अपने बयान में कार्डिनल ने जोर देकर कहा कि प्रवासियों को देश में लम्बे समय तक नहीं ठहराया जा सकता और उनके मानव अधिकारों पर भी विचार किया जाना चाहिए। एक तत्कालिक समाधान के लिए सरकार उन्हें एक अस्थायी नौकरी वीजा दे सकती है जिससे कि वे अपने लिए कुछ कर सकें।

करीब 100 से ज्यादा क्यूबा प्रवासियों को लॉस विमान डी गुवाल्का शरणार्थी शिविर में 3 महीनों से अधिक समय तक रखा गया है। 31 जुलाई तक उन्हें निर्णय करना है कि वे क्यूबा वापस लौटने के लिए इच्छुक हैं या नहीं।  प्रवास संकट के संबंध में सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सूचना को स्थानीय स्रोतों ने फीदेस को भेजा। पनामा प्रवेश करने वाले सभी अनियमित विदेशियों को इस स्थित से होकर गुजरना पड़ेगा जो पनामा होते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका जाने के इरादे से आते हैं। जनवरी से ओबामा प्रशासन के अंत के बाद क्यूबा प्रवासियों के संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश की अनुमति ″गीला पैर, सूखा पैर नीति" को भी समाप्त कर दिया गया है। क्यूबा के सैकड़ों लोग जनवरी के बाद से पनामा में रोक दिये गये हैं।

क्यूबा के कुछ प्रवासियों ने अनुमति के बिना के संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा को जारी रखा है, कुछ को पनामा सरकार द्वारा निष्कासित कर दिया गया है, कुछ अपनी इच्छा से क्यूबा वापस लौट गये हैं और करीब 100 प्रवासी अभी भी लॉस विमान डी गुवाल्का शरणार्थी शिविर में हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.