2017-07-19 17:23:00

बोरसेलिनो की हत्या के 25वीं वर्षगांठ पर संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार,19 जुलाई 2017 (रेई) : इटली के लोग आज के दिन पलेरमो के पावलो इम्मानुएल बोरसेलिनो की याद करना कभी नहीं भूलते, जिन्होंने इटली के बड़े माफिया के विरुद्ध आवाज उठाई थी और इसके लिए उन्हें अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा था। संत पापा फ्राँसिस ने पावलो इम्मानुएल बोरसेलिनो की हत्या के 25वीं वर्षगांठ पर ट्वीट संदेश प्रेषित कर माफिया के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना और माफिया के विरुद्ध संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया है।

उन्होंने अपने संदेश नें लिखा, ″आइये, हम माफिया के शिकार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें तथा ईश्वर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को जारी रखने हेतु शक्ति मांगें।″

 पावलो इम्मानुएल बोरसेलिनो का जन्म पलेरमो में 19 जनवरी 1940 को हुआ था। वे इटली के नामी मजिस्ट्रेट थे। अपने कार्यकाल में इटली के माफिया ने उन्हें अपने साथ मिलाने की जी तोड़ कोशिश की थी पर उन्होंने अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई। 19 जुलाई को विया द-अमेलियो में माफिया के साथ एक मुठभेड़ में अपने 5 अन्य अधिकारियों के साथ मारे गये।   








All the contents on this site are copyrighted ©.