2017-07-19 17:15:00

बच्चों के लिए नए बाल-चिकित्सालय का शिलान्यास


बांगुई, बुधवार,19 जुलाई 2017 (रेई) : मध्य अफ्रीकी गणराज्य के बांगुई में परमधर्मपीठीय बम्बिनो येसु बाल चिकित्सालय के सहयोग से बच्चों के लिए एक नये बाल-चिकित्सालय का शिलान्यास किया गया।

देश के प्रमुख फॉस्टीन आर्चेंज तोदेरा ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर देश के प्रधान मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा विदेश मंत्री को छोड़ अन्य सभी मंत्री उपस्थित थे। बांगुई की मेयर भी उपस्थित थीं। परमधर्मपीठ की ओर से प्रेरितिक राजदूत तथा बम्बिनो येसु अस्पताल की निदेशक श्रीमति एनोक मरिएल्ला उपस्थित थीं।

 इस नये बाल-चिकित्सालय में देश में फैले बहुत ही गंभीर और व्यापक रोग कुपोषण से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाएगा जिन्हें फिलहाल टेंट में इलाज किया जा रहा है।

परमधर्मपीठीय बम्बिनो येसु बाल अस्पताल, बांगुई अस्पताल के बच्चों की चिकित्सा के लिए फरवरी महीने 2016 से प्रतिबद्ध है जब संत पापा फ्राँसिस ने करुणा के वर्ष में उदारता के ठोस कार्यों के रुप में मध्य अफ्रीका के बांगुई अस्पताल के विशेष रुप से बीमार बच्चों की सेवा की पहल की।

हाल के महीने में बम्बिनो येसु बाल अस्पताल ने बांगुई अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों का वेतन भुगतान करना भी शुरु किया तथा अस्पताल के पुराने शौचालय, स्नानगृह, सेप्टिक टैंक वगैरह को तोड़कर पूरी तरह से नया बनाया। पहले से ठोस सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। शिशुओं के मृत्यु दर में काफी हद तक कमी आई है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.