2017-07-18 15:52:00

कलीसिया द्वारा मारावी पीड़ितों को सहायता


मनिला, मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (एशिया न्यूज) : सामाजिक कार्यों के राष्ट्रीय मंत्रालय (नास्सा) और फिलिपीन्स काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के समाज सेवा विभाग के कारितास फिलिपीन्स मिलकर मारावी के संघर्ष पीड़ितों को सहायता प्रदान कर रही है।

ये दोनों संस्थायें इल्लीगन शहर के 12 गावों में 3005 लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं, स्वास्थ्य किट और खाना वितरित कर रही हैं। 23 मई को ‘म्यूट’ मुस्लिम आतंकवादियों और देश का सशस्त्र सेना के बीच संघर्ष शुरु होने के तुरंत बाद प्रभावित लोगों को इन गावों के परिवारों में शरण दिया गया। उनके लिए विशेष शिविर की व्यवस्था नहीं है।

5 कर्मचारी और 20 ख्रीस्तीय और मुस्लिम स्वयंसेवी, सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों के साथ संघर्ष प्रभावित लोगों के बीच काम कर रहे हैं। संघर्ष और युद्ध की वजह से मानसिक रुप से प्रभावित महिलाओं और बच्चों को भी सहायता प्रदान की जा रही है।

‘नास्सा’ और ‘कारितास फिलिपीन्स’, काथलिक कलीसिया के सुसमाचार प्रचार हेतु जमा किये फंड को मारावी और आसपास के संकटग्रस्त क्षेत्रों के पीड़ितों की सहायता हेतु खर्च कर रहे हैं। आशा है कि अंतरराष्ट्रीय कारितास और दुनिया के अन्य उदार संगठन पीडितों की मदद हेतु अपना योगदान देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.