2017-07-17 16:52:00

फिलिपीन्स - लड़ाई अभी भी मारावी में जारी है, लेकिन "यह धर्म का युद्ध नहीं है"


मारावी, सोमवार 17 जुलाई 2017 (फीदेस) :  "हम मारावी में उत्सुकता से हमारे 15 ख्रीस्तीय पल्लियों के भाग्य का इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें म्यूट आतंकवादी समूह ने बंधक बना रखा है। संघर्ष जारी है पर यह धर्म का युद्ध नहीं है।" उक्त बातें मारावी के धर्माध्यक्ष एडविन डे ला पेना ने फीदेस से कही।

 "म्यूट" समूह के जिहादियों ने  इस्लामी राज्य के प्रति निष्ठा की शपथ ली है और शहर की घेराबंदी की है तथा शहर के एक क्षेत्र में बाड़ लगाना शुरु कर दिया है। 23 मई को शुरु हुए "म्यूट" समूह के जिहादियों और देश के सैनिकों के बीच संघर्ष में करीब 500 लोगों के मरने की खबर मिली है जिनमें 392 जिहादी आतंकवादी, 93 सैनिक और कम से कम 45 नागरिक मारे गए हैं।

सैन्य नेताओं ने सूचित किया था कि मारावी में संकट 24 जुलाई तक, अंत नहीं होगा, जिस दिन राष्ट्रपति दूताटे देश के राज्य पर अपना दूसरा भाषण देंगे। 22 जुलाई को राज्य पर दो महीने का "मार्शल लॉ" का समय समाप्त होने का था पर लड़ाई रुकी नहीं है अतः उस राज्य में राष्ट्रपति शासन जारी रहेगा। फिलीपीन सशस्त्र बलों ने घोषणा की है कि मारावी में आतंकवादियों द्वारा हथियाई गई इमारतों को फिर से हासिल करने के लिए उन्हें 10 से 15 दिनों की जरूरत है। घोषणा के अनुसार करीब 600 इमारतों को अभी भी जिहादियों से मुक्त करने की आवश्यकता है और सेना प्रति दिन लगभग 40-50 भवनों को वापस पाने में सक्षम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.