2017-07-14 17:25:00

बम्बीनो येसु के पूर्व प्रशासकों पर लगा अभियोग


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (वीआर) परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने गुरुवार को रोम स्थित बम्बीनो येसु न्यास के दो पूर्व प्रशासकों पर लगे अभियोग के विषय में एक बयान जारी किया।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने बम्बीनो येसु न्यास के कोष से गबन हुई राशि तथा दो प्रशासकों पर लगे आरोप पर एक वक्तव्य जारी किया। न्यास की स्थापना बम्बीनो येसु बाल चिकित्सा अस्पताल के कार्यों को समर्थन देने के लिए की गई थी।

परमधर्मपीठीय प्रेस के बयान में कहा गया है कि न्यास ने पूर्वाध्यक्ष जुसेप्पे प्रोफिती और इसी न्यास के पूर्व कोषाध्यक्ष मासीमो स्फीना को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है ताकि वे उन पर लगे आरोपों का जवाब दे सकें। आरोप के अनुसार, इन प्रशासकों ने न्यास के चार लाख यूरो से अधिक राशि का गबन किया है।

वाटिकन अभियोजक तथा जस्टिस प्रमोटर कार्यालय द्वारा कोष के दुरुपयोग की प्रारंभिक जाँच के अंत में प्रशासकों पर आरोप लगाया गया।

प्रारंभिक सुनवाई के लिये मंगलवार, 18 जुलाई की तारीख तय की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.