2017-07-10 14:56:00

थाईलैंड, पहला थाई मिशनरी, एक "छोटा बीज", " एक पेड़ बनने में सक्षम"


बैंकॉक, सोमवार 10 जुलाई 2017 (एशिया न्यूज) : थाईलैंड के उबोनाचाथानी धर्मप्रांत स्थित ‘बान नैग खू’ के ‘पवित्र परिवार’ पल्ली के काथलिक समुदाय के लिए शनिवार 8 जुलाई और रविवार 9 जुलाई बहुत ही विशेष दिन थे और पीमे मिशनरी’ याने विदेशी मिशनों के लिए परमधर्मपीठीय संस्थान के पुरोहितों के लिए भी विशेष दिन था, जो अपनी संस्था के लंबे इतिहास में पहली बार, एक युवा थाई के पुरोहिताभिषेक में शरीक हुए।

शनिवार 8 जुलाई को फादर जोन फोंग्फान वोंगारसा का पुरोहिताभिषेक समारोह बड़े धूमधाम से हुआ। पुरोहिताभिषेक समारोह में दो धर्माध्यक्षों, 80 पुरोहितों, 100 धर्मबहनों और एक हजार से अधिक लोकधर्मियों ने भाग लिया। उत्तरी थाईलैंड में पीमे मिशनरी चालीस से भी अधिक वर्षों काम कर रहे हैं।

पुरोहिताभिषेक समारोह के लिए पूर्वोत्तर थाईलैंड की विशिष्ट 80 नर्तकियों ने नृत्य करते हुए नये पुरोहित को अपने घर से एक असाधारण जुलूस के साथ पल्ली तक पहुँचाया। दूसरे दिन एक नए भिक्षु के सम्मान में बौद्ध परंपरा के अनुसार नये पुरोहित फादर जोन को फूलों से सुसज्जित वाहन में बैठाकर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ जुलूस करते हुए पल्ली गिरजाघर लाया गया था। वहाँ उन्होंने प्रथम यूखरीस्तीय बलिदान अर्पित किया।

थाईलैंड के नये धर्मप्रांत उबोनाचाथानी में स्थानीय धर्मप्रांतीय पुरोहित और धर्मबहनें कार्यरत हैं। मिशनरी अब बहुत पहले के समय की याद दिलाते हैं। फादर जोन अपने पल्ली के तेरहवें पीमें पुरोहित हैं। 120 साल पहले पीमें मिशन की स्थापना धर्मप्रांत में हुई थी। फादर जोन के मिशनरी पुरोहित बनने का निर्णय इस छोटी कलीसिया द्वारा अन्य कलीसियाओं को सेवा प्रदान करने का एक संकेत है। संभवतः फादर जोन चीन के हॉगकॉग में मिशनरी बनकर अपनी सेवा देंगे। उनके बड़े भाई एक धर्मप्रांतीय पुरोहित और बड़ी बहन ‘क्रूस के प्रेमी’ नामक स्थानीय धर्मसमाज की धर्मबहन है।








All the contents on this site are copyrighted ©.