2017-07-04 16:04:00

‘इंफोमैग्रेन्टस’ वेबसाइट के लिए संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने आप्रवासियों को मदद करने वाली यूरोपीय संस्थाओं, तथा संगठनों को प्रोत्साहन दिया है कि वे क़ानूनों का सम्मान करते हुए आप्रवासियों को अपने साथ जोड़ें। संस्कृतियों के बीच सभा एवं वार्ता करते हुए वे लोगों के बीच भाईचारा बढ़ायें।

″इनफोमाग्रेन्ट″ वेबसाईट के माध्यम से 'यूरोप आप्रवासी सहायता' को दिये अपने एक संदेश में संत पापा ने कहा कि जटिल आप्रवासी परिस्थिति में उपयुक्त समर्थन कार्यों द्वारा यूरोपीय सभ्यता की बुनियाद पर वे मानवीय एवं ख्रीस्तीय मूल्यों का साक्ष्य दें।

उन्होंने कहा, ″मैं इस महत्वपूर्ण पहल के लिए सच्चाई से सराहना व्यक्त करता हूँ तथा आशा करता हूँ कि एक ओर यह इन लोगों के एकीकरण को प्रोत्साहन देगा एवं राष्ट्र जो उनका स्वागत करते हैं उनके क़ानूनों को उचित सम्मान प्रदान करेगा, वहीं दूसरी ओर, स्वीकृति एवं एकात्मता हेतु सच्ची संस्कृति के लिए समाज के प्रति एक नई प्रतिबद्धता को बढावा देगा। उन्होंने कहा कि कई भाई-बहनों की उपस्थिति जो आप्रवास की त्रासदी में जीवन व्यतीत करते हैं, मानवीय विकास तथा विभिन्न संस्कृतियों के आपसी मुलाकात एवं वार्ता का अवसर है जो लोगों को शांति एवं भाईचारा हेतु प्रोत्साहन देगा।

संत पापा ने उन्हें अपनी प्रार्थना का आश्वासन देते हुए कहा, ″मैं अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ तथा ईश्वर की सुरक्षा की कामना करता हूँ जो सबके पिता हैं।″ संत पापा ने इस बात पर जोर दिया कि वे युद्ध, आतंकवाद, आक्रमण, अकाल, शोषण एवं दमनकारी शासन के कारण अपनी मातृभूमि छोड़कर भागने हेतु मजबूर लोगों का साथ दें। भोजन एवं आशा प्रदान करने वालों में वे अपने भाई बहनों को पा सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.