2017-07-03 15:38:00

संत पापा चार्ली गार्ड के माता-पिता को अपना सामीप्य व्यक्त किया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 3 जुलाई 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस पोप ने चार्ली गार्ड की स्थिति पर और "उसके माता-पिता के साथ अपनी निकटता" तथा "स्नेह और भावना" व्यक्त की है।

परमधर्मपीठ के प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने रविवार 2 जून को एक बयान में कहा कि संत पापा 10 महीने के बच्चे चार्ली गार्ड और उसके माता-पिता के लिए प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि "अपने बच्चे के पास आने और उनकी देखभाल करने की उनकी इच्छा को अनदेखा नहीं किया जाए।"

चार्ली का जन्म एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी के साथ हुआ था जो मिटोकोन्ड्रियल डिप्लेमेंट सिंड्रोम कहलाता है, जिसमें लगातार मांसपेशियों में कमजोरी और मस्तिष्क में क्षति होती है।

विदित हो कि गत सप्ताह यूरोपीय कोर्ट के मानवाधिकार विभाग ने बच्चे के माता-पिता की याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अपने बच्चे को प्रयोगात्मक चिकित्सा उपचार के लिए संयुक्त राज्य में ले जाने की याचना की थी।

पिछले मंगलवार को संत पापा ने अपने ट्वीट संदेश में बिना नाम लिखे इस मुद्दे पर अपना विचार व्यक्त किया था, ″मानव जीवन की रक्षा करना, विशेष कर जब यह रोग से ग्रसित है, यह प्रेम की एक प्रतिबद्धता है जिसे ईश्वर ने हर मनुष्य को सौंपा है।″    








All the contents on this site are copyrighted ©.