2017-06-30 16:30:00

जर्मन संसद द्वारा समलैंगिक विवाह को स्वीकृति


वाटिकन सिटी, 30 जून 2017 (रेई)  जर्मन की संसद के समलैंगिक विवाह और समलैंगिकों द्वारा गोद लेने के प्रेषित बिल को स्वीकार कर लिया है।

यह बिल सामान्य चुनाव के तीन महीने बाद सामाजिक प्रजातंत्र द्वारा पेश किया गया जिसे 226 मतों की तुलना में 393 मतों का समर्थन मिला। जर्मनी के चांसलर एंजेला मेर्केल ने अपने विधायकों के विरूद्ध इस बिल के विपरीत अपने मत डालें। उन्होंने कहा, “विवाह मेरे लिए पुरुष और स्त्री के बीच का संबंध है” जो जर्मन संविधान के की धारा 6 में भी निहित है।


कार्डिनल रेइनहार्ड मार्क्स, जर्मन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा, “विवाह केवल ख्रीस्तीय मान्यता नहीं वरन स्त्री और पुरुष के बीच प्रेम और जीवन का एक समन्वयन है जो एक नये जीवन को जन्म देता है। हम विश्वास करते हैं कि देश विवाह की सुरक्षा करते हुए इसे प्रोत्साहित करने में सहायता करेगा।”

पारिवारिक प्रेरिताई हेतु जर्मन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, बर्लिन के महाधर्माध्यक्ष हेइनर कोच ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा, “मुझे खेद है कि इस विधेय ने विवाह के मूलभूत सार की अनदेखी की है। एक अन्तर बनाने का अर्थ भेदभाव नहीं है।” उन्होंने कहा कि विवाह के पवित्र संस्कार ने अपने में राजनीतिक जामा को वहन कर लिया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.