2017-06-29 15:11:00

नये कार्डिनलों से संत पापा, आपकी प्रेरिताई है सेवा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 जून 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 28 जून को वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में, कार्डिनलों की सामान्य आमसभा परिषद में पाँच नये कार्डिनलों की रचना की। ये कार्डिनल रोम में याजकों के प्रतिनिधि होंगे जिनकी जिम्मेदारी होगी रोम के धर्माध्यक्ष की नियुक्ति करना, संत पापा को परामर्श देना तथा विश्वव्यापी कलीसिया के संचालन में उन्हें सहयोग देना।

पाँच नये कार्डिनल हैं -

1.    माली से बामाको के महाधर्माध्यक्ष जॉ जेरबो

2.    स्पेन से बरसेलोना के महाधर्माध्यक्ष जोन जोश ओमेल्ला

3.    स्वीडेन से स्टॉकहॉम के धर्माध्यक्ष अंदेरस अर्बोरेलियुस ओक्ड

4.    लाओस से पाक्से के प्रेरितिक विकार लुइस मरिये लिंग मंगखानेखोन

5.    एल सलवाडोर से सन सल्वाडोर के महाधर्माध्यक्ष ग्रेगोरियो रोसा कावेज़।

नये कार्डिनलों की रचना के अवसर पर संत पापा ने सेवा के मिशन पर प्रकाश डाला जिसके लिए नये कार्डिनल बुलाये जाते हैं।

संत पापा ने कहा, ″(येसु) आपको अपने समान एवं अपने साथ सेवा देने हेतु बुलाते हैं, पिता ईश्वर तथा अपने ही भाई-बहनों की सेवा हेतु।″  

उन्होंने कहा कि वे उन्हें उसी तरह चुनौतियों का सामना करने के लिए बुलाते हैं जिस तरह उन्होंने दुनिया के पापों के लिए कष्ट उठाया जो आज मानव जाति को प्रेरित करता है। संत पापा ने नये कार्डिनलों से आह्वान किया कि वे प्रभु के क्रूस एवं पुनरुत्थान पर केंद्रित होकर उनका अनुसरण करें तथा ईश्वर की पवित्र प्रजा की अगुवाई करें। 

कार्डिनलों की सामान्य लोकसभा परिषद, काथलिक कलीसिया के संरक्षक प्रेरित संत पेत्रुस एवं संत पौलुस की शहादत के महापर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित की गयी थी।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.