2017-06-27 16:08:00

ईश्वर की योजना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 जून 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने 27 जून को काथलिक कलीसिया में पाँच नये कार्डिनलों की रचना के पूर्व, एक ट्वीट प्रेषित कर ईश्वर की योजना पहचानने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ″अपनी नजर पैनी करें ताकि ईश्वर की उस योजना को देख सकें जिसको वे हमें यथार्थ में प्रकट करते हैं।″ 

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस ने 21 मई को स्वर्ग की रानी प्रार्थना के उपरांत पाँच नये कार्डिनलों की रचना, कार्डिनलों की एक सामान्य लोकसभा परिषद में 28 जून को किये जाने की घोषणा की थी।

उन्होंने जानकारी दी थी कि 29 जून को कलीसिया के संरक्षक संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में वे नये कार्डिनलों, कार्डिनल मंडल, नये धर्माध्यक्षों, महाधर्माध्यक्षों, धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

नवनियुक्त कार्डिनलों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. माली से बामाको के महाधर्माध्यक्ष जॉ जेरबो
  2. स्पेन से बरसेलोना के महाधर्माध्यक्ष जोन जोश ओमेल्ला
  3. स्वीडेन से स्टॉकहॉम के धर्माध्यक्ष अंदेरस अर्बोरेलियुस ओक्ड
  4. लाओस से पाक्से के प्रेरितिक विकार लुइस मरिये लिंग मंगखानेखोन
  5. एल सलवाडोर से सन सल्वाडोर के महाधर्माध्यक्ष ग्रेगोरियो रोसा कावेज़।

संत पापा ने नवनियुक्त कार्डिनलों की घोषणा करते हुए उनके लिए संत पेत्रुस एवं संत पौलुस की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करने का आग्रह किया था ताकि वे कलीसियाई समुदाय को अपनी सच्ची सेवा दे सकें तथा विश्व में सुसमाचार के आनन्दमय संदेश वाहक बन कर, अपने साक्ष्य एवं परामर्श द्वारा कलीसिया के परमाध्यक्ष को रोम एवं विश्व व्यापी कलीसिया की सेवा में अपना सहयोग दे सकें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.