2017-06-24 15:47:00

अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता, पानी के मूल्य पर चिंतन करने का अवसर


वाटिकन सिटी, शनिवार, 24 जून 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 24 जून को "सेतेकॉली" अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के एथलीटों, आयोजकों और प्रायोजकों से वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में मुलाकात की।   

‘सेतेकोली’ की घटना बुढ़ापेस्त में जुलाई में आयोजित विश्व चैम्पियशिप के पूर्व अंतिम बड़ी प्रतियोगिता है। 

संत पापा ने कहा कि खेल उनके लिए तथा सभी खेल प्रेमियों के लिए आनन्द एवं उत्साह का अवसर है क्योंकि खेल भी एक उत्सव है। एक उत्सव खाली नहीं होता बल्कि समाज में आवश्यक मूल्यों को बढ़ाता है साथ ही पानी के मूल्य पर चिंतन करने का अवसर देता है। संत पापा ने कहा कि उनका खेल पानी में है जिसके लिए उन्हें लगातार मेहनत एवं ऊर्जा खर्च करने की आवश्यकता पड़ती है।

संत पापा ने संत फ्राँसिस असीसी की याद की जिन्होंने जल को बहन पुकारा था।

संत पापा ने कहा कि खेल के दौरान जब वे पानी के सम्पर्क में आते हैं तब वे जल की विभिन्न संस्कृतियों को अपना योगदान दे सकते हैं। जल ही जीवन है इसके बिना जीवन नहीं है तथा जीवन के बारे बात करना ईश्वर के बारे बात करना है जो जीवन के उद्गम एवं स्रोत हैं। हमारा ख्रीस्तीय जीवन भी जल के चिन्ह से ही आरम्भ होता है जिसे हम बपतिस्मा संस्कार में प्राप्त करते हैं। 

संत पापा ने सलाह दी कि पानी के सम्पर्क में रहते हुए वे जीवन एवं खेल को दूषित करने वाली हर गंदगी का विरोध करना सीखें।








All the contents on this site are copyrighted ©.