2017-06-12 16:18:00

क्वीरीनाले में उपस्थित बच्चों को संत पापा फ्राँसिस का संदेश


रोम, सोमवार, 12 जून 2017 (आरईआई) : मुझे याद है कि अल्पाइन पहाड़ चढ़ने वाले इस गाने को गाते हैं, “पहाड़ चढ़ने की कला में सफलता गिरकर पड़े रहने से नहीं मिलती पर गिरकर उठने और आगे बढ़ने से मिलती है। गिरकर उठो और आगे बढ़ते चलो। आगे और आगे..” उक्त बातें संत पापा फ्राँसिस शनिवार 10 जून को रोम के राष्ट्रपति भवन, क्वीरीनाले की वाटिका में मध्य इटली के भुकम्प प्रभावित क्षेत्रों से आये करीब 200 बच्चों से मुलाकात कर कही।

संत पापा ने अपने अभिवादन में कहा कि वे इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को देखकर बहुत खुश हैं संत पापा ने बच्चों की उपस्थिति, उनके गाने और उनके साहस के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि साहस के साथ आगे बढ़ते चलो। आगे बढ़ते जाना भी एक कला है। यह सच है कि जीवन में बहुत सारी कठिनाईयां आती हैं। आप सबको भूकंप की वजह से बहुत दुःख सहना पड़ा है पर अब धीरज के साथ आगे बढ़ना है।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस 10 जून को रोम के क्वीरीनाले राष्ट्रपति भवन में इटली के राष्ट्रपति सरजो मतरेल्ला के साथ आधिकारिक मुलाकात की। संत पापा के साथ वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परेलीन और प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.