2017-06-10 15:27:00

इटली के राष्ट्रपति भवन में संत पापा का आधिकारिक दौरा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 10 जून 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 10 जून को इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तारेल्ला के साथ आधिकारिक मुलाकात, इटली के राष्ट्रपति भवन (क्वीरिनाले भवन) में की। संत पापा के साथ वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं कई अन्य प्रतिनिधि भी थे।

क्वीरिनाले भवन में संत पापा एवं प्रतिनिधि मंडल का राष्ट्रपति मत्तारेल्ला ने सहर्ष स्वागत किया तथा उनके आदर में सैन्य सम्मान दिये गये। स्वागत समारोह के उपरांत संत पापा एवं राष्ट्रपति एक स्टूडियो में गये जहाँ उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बातें की। व्यक्तिगत बात-चीत के उपरांत दोनों ने एक-दूसरे को उपहार भेंट किया। उसके बाद वे प्रार्थनालय में थोड़ी देर रूके। तत्पश्चात् संत पापा एवं इताली राष्ट्रपति के एक सभागार में गये जहाँ उन्होंने अपना संदेश दिया। संदेश समाप्त करने पर वे क्वीरिनाले भवन की वाटिका गये जहाँ उन्होंने करीब 200 बच्चों से मुलाकात की जो इटली के भुकम्प प्रभावित क्षेत्रों से आये थे। कार्यक्रम समाप्त कर संत पापा 12.45 बजे क्वीरिनाले भवन से विदा ली। 








All the contents on this site are copyrighted ©.