2017-06-08 16:43:00

अहियारा धर्मप्रांत के प्रतिनिधि मंडल से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 जून 17 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 8 जून को अबूजा के महाधर्माध्यक्ष एवं अहियारा के प्रेरितिक प्रशासक कार्डिनल जोन ओनाईयेकन, ओवेरी के महाधर्माध्यक्ष एस.ए. अंतोनी ओबीना, जोस के महाधर्माध्यक्ष एवं नाइजीरिया के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष इग्नासियुस कईगाना, अहियारा के धर्माध्यक्ष पीटर ओकपालेके    के साथ, अहियारा धर्मप्रांत के एक प्रतिनिधि मंडल से वाटिकन में मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में पुरोहित, धर्मबहनें एवं कुछ लोकधर्मी भी थे।

 अद् लीमिना अपोस्तोलोरूप मुलाकात के तहत, प्रतिनिधि मंडल ने प्रेरित संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के कब्रों का दर्शन किया तथा मरिया मेजर महागिरजाघर में प्रार्थना अर्पित की। अंततः उन्होंने संत पापा फ्राँसिस से व्यक्तिगत मुलाकात की।

इससे पहले उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं लोकधर्मियों की प्रेरिताई को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष से भी मुलाक़ातें की थी।

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा ने अहियारा की स्थिति के अस्वीकार्य पक्ष पर बातें कीं तथा सुरक्षित और उचित कदम उठाने जाने की बात कही। उन्होंने अहियारा धर्मप्रांत को माता मरियम के चरणों सिपुर्द किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.