2017-06-05 16:36:00

संत पापा फ्राँसिस द्वारा विश्व मिशन रविवार के संदेश की घोषणा


वाटिकन सिटी, सोमवार 5 जून 2017 ( वाटिकन रेडियो) : संत पापा फ्राँसिस ने इस वर्ष के विश्व मिशन दिवस 15 अक्टूबर के लिए अपने संदेश की घोषणा की।

संत पापा ने रविवार पेंतेकोस्त महापर्व के अवसर पर संत पेत्रुसमहागिरजाघर के प्रांगण में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करने का बाद स्वर्ग की महारानी प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व वहाँ उपस्थित विश्वासियों के समक्ष 2017 के मिशन रविवार के लिए अपना संदेश जारी किया, जो ‘ख्रीस्तीय विश्वास का केंद्र मिशन’ पर केंद्रित है।

संत पापा ने अपने संदेश में लिखा कि इस वर्ष हम पुनः एकबार विश्व मिशन दिवस पर "सबसे पहले और महान सुसमाचार प्रचारक" येसु मसीह ने नाम पर एकत्रित हुए हैं (एवांजली नुन्सियांदी- 7), जो हमें पवित्र आत्मा की शक्ति में पिता ईश्वर के प्रेम के सुसमाचार की घोषणा करने के लिए लगातार भेजते हैं। यह दन हमें आमंत्रित करता है कि हम नये तरीके से ‘ख्रीस्तीय विश्वास का केंद्र मिशन’ पर मनन चिंतन करें।

संत पापा ने लिखा कि मसीह के सुसमाचार की परिवर्तनकारी शक्ति और मिशन, मार्ग, सत्य और जीवन है। कलीसिया का मिशन, सुसमाचार की परिवर्तनकारी शक्ति पर आधारित, सभी भले पुरुषों और महिलाओं को निर्देशित करता है। प्रभु का सुसमाचार आनन्द से भरा सुसमाचार है और यह नया जीवन प्रदान करता है। जी उठे प्रभु येसु ख्रीस्त जो अपना जीवन देने वाला आत्मा प्रदान करके, हमारे लिए मार्ग, सत्य और जीवन बन गये हैं।(योहन, 14:6)

कलीसिया का मिशन मसीह द्वारा उद्धार का अवसर है। मिशन लगातार पलायन, तीर्थ यात्रा और निर्वासन की आध्यात्मिकता को प्रेरित करता है। युवा लोग, मिशन की आशा हैं। येसु मसीह आज भी सुसमाचार का प्रचार करने हेतु कई युवा लोगों को आकर्षित करना जारी रखा है। वे साहस और उत्साह के साथ मानवता की सेवा में खुद को समर्पित करने के तरीकों की तलाश करते हैं।

विश्व मिशन दिवस पर संत पापा ने सुसमाचार प्रचार में संलग्न परमधर्मपीठीय मिशन सोसाइटी की सेवा की सराहना करते हुए कहा कि परमधर्मपीठीय मिशन सोसाइटी हर ख्रीस्तीय समुदाय में सभी के लिए सुसमाचार की घोषणा करने के क्रम में अपनी सीमाओं और सुरक्षा से परे पहुंचने की इच्छा हेतु जागरूकता लाने का एक अनमोल साधन है।

संदेश के अंत में संत पापा ने सुसमाचार प्रचारक माता मरियम से प्रेरणा लेते हुए उनके साथ सुसमाचार प्रचार के कार्यों को जारी रखने की प्रेरणा दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.