2017-06-03 15:41:00

संत पापा ने लातविया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 3 जून 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 2 जून को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में लातविया के राष्ट्रपति रायमंड वेजोनिस एवं उनकी पत्नी इवेता वेजोन से एक निजी मुलाकात की।

 वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि ″इस सौहार्द पूर्ण मुलाकात में द्विपक्षीय आपसी संबंधों पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा काथलिक कलीसिया द्वारा लातवियाई समाज को मिलने वाले सकारात्मक योगदान की सराहना की गयी।″

वक्तव्य में बतलाया गया कि मुलाकात में सार्वजनिक मामलों, खासकर, विस्थापितों के स्वागत तथा स्थानीय पृष्ठभूमि पर ध्यान केंद्रित करते हुए यूरोपीय परियोजना के भविष्य की संभावनाओं पर भी चर्चा की गयी। 

प्रेस वक्तव्य में बतलाया गया कि लातविया के राष्ट्रपति ने संत पापा से मुलाकात करने के उपरांत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.