2017-05-31 16:18:00

संत पापा फ्राँसिस ने लेडनिका के युवाओं का अभिवादन किया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 31 मई 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने पोलैंड में लेडनिका झील के किनारे वार्षिक प्रार्थना सभा में एकत्रित युवा लोगों का अभिवादन किया। यह वही स्थान है जहाँ सन् 966 में मूर्तिपूजक राजनेता मेज़को के "बपतिस्मा" लेने से पूरा पोलैंड एक ख्रीस्तीय देश बन गया।

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आमदर्शन के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने माता मरियम को लेडनिका झील के किनारे एकत्रित युवाओं का मार्गदर्शन करने का आग्रह किया। इस वर्ष का आदर्श वाक्य है, "जाओ और प्यार करो।"

उन्होंने कहा कि जब मरियम ने एलिजबेद के बारे सुना तो वह तुरंत ही एलिजबेद से मिलने, अपनी खुशी को साझा करने और उसे मदद करने के लिए चल पड़ी। संत पापा ने सभा के "दूसरे संरक्षक जकरियस" से भी युवाओं के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, येसु आप सब को अपने भाइयों के पास भेजना चाहते हैं जिससे कि आप उनके प्यार को बांट सकें। वे जानते हैं कि यह आसान नहीं है इसलिए वे पवित्र आत्मा भेजते हैं। पवित्र आत्मा आपको अपनी शक्ति से भर दें।

विदित हो लेडनिका यूथ मूवमेंट पोलैंड के डोमिनिकन पुरोहितों द्वारा चलाया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.