2017-05-31 16:48:00

काथलिक धर्माध्यक्षों द्वारा धार्मिक स्थानों की सुरक्षा की अपील


नई दिल्ली, बुधवार 31 मई 2017 (उकान) :  दक्षिण भारत के गिरजाघर में ताड़फोड़ और पवित्र वस्तुओं तथा प्रतिमाओं को अपवित्र करने की धटना को देखते हुए भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने राजनेताओं से सभी धर्मों के पूजा स्थानों की सुरक्षा की अपील की है।

21 मई को तेलांगना जिले के कुन्डापाल्ली गाँव के फातिमा की माता मरियम को समर्पित नये गिरजाघर में 100 से अधिक लोग प्रवेशकर येसु, माता मरियम और क्रूस को तोड़ दिया और वहां रखी गई सभी फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया। 13 मई को हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष थुम्मा बाला ने इस नये गिरजाघर की आशीष की थी।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव धर्माध्यक्ष थेओदोर मसकरेन्हास ने उका समाचार से कहा,″ "हमारे देश में जिस तरह से धटनायें धट रही हैं, उसके बारे में हम चिंतित हैं। हम सरकार को दोष नहीं दे रहे हैं पर ऐसा लगता है कि कुछ असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है और यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है।"

उन्होंने कहा, ″हम हमारे राजनेताओं से अपील करते हैं कि वे सभी समुदायों के पवित्र स्थानों को उपद्रवी तत्वों से सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रत्येक नागरिक और समुदाय को अपने विश्वास के अनुसार ईश्वर की पूजा आराधना करने का अधिकार है। हर किसी को एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। क्यों दूसरों के धार्मिक स्थानों में जाकर तोड़फोड़ करना है?  इस तरह के कृत्य हमारे प्यारे देश और सभी समुदायों के शांतिप्रिय लोगों को विभाजित और बदनाम करता है।″

हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष बाला ने अपने धर्मप्रांत के सभी पल्लियों, पुरोहितों धर्मसंघियों और लोकधर्मियों से आग्रह किया है कि वे क्षतिग्रस्त गिरजाघर के शुद्धिकरण की धर्मविधि, पवित्र साक्रामेंट की आराधना, उपवास, रोजरी माला प्रार्थना में भाग लें।








All the contents on this site are copyrighted ©.