2017-05-27 16:41:00

मानव विकास के लिए कार्य आवश्यक


जेनोवा, शनिवार, 27 मई 2017 (वीआर सेदेक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को जेनोवा की प्रेरितिक यात्रा की शुरूआत शहर स्थित इल्वा प्लांट के मजदूरों, प्रबंधकों,  उद्योगपतियों, संघ के नेता और बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए की।

संत पापा ने कहा, ″कार्य जगत मानव की प्राथमिकता है अतः यह ख्रीस्तीय प्राथमिकता है और हमारी एवं संत पापा की भी।″ संत पापा उस स्थल को देखकर अत्यन्त भावुक हो उठा जहाँ से उनके पिता विस्थापन हेतु प्रस्थान किया था।

संत पापा ने उनके सवालों का उत्तर देते हुए मानव व्यक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि मानव स्वभाव के प्रति सही दृष्टिकोण, न्याय एवं सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण हेतु हमारे प्रयास को दिशा-निर्देश दे सकता है।   

संत पापा ने इस बात पर भी बल दिया कि कार्य मानव को सृष्टि को व्यवस्थित करने हेतु प्राप्त है तथा यह मानव के सही विकास हेतु आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ″यह उस पहले आदेश से आता है जिसको ईश्वर ने सृष्टि की रचना करते समय आदम को दिया था, ‘जाओ, फलो फूलो और पृथ्वी को अपने आधीन कर लो।″  संत पापा ने कहा कि कलीसिया एवं कार्य के बीच एक मधुर संबंध है जो काम करने वाले येसु से आरम्भ होती है। जहाँ मजदूर हैं वहाँ लाभ है एवं प्रभु तथा कलीसिया की स्नेहिल नजर।  

उन्होंने कहा, ″इसलिए, यह आवश्यक है कि जीवन तथा अर्थव्यवस्था की तकनीकी परिवर्तनों को बिना भय तथा उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित होकर देखना चाहिए।″

संत पापा ने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए हमारा सच्चा उद्देश्य सभी के लिए आमदनी नहीं किन्तु सभी के लिए नौकरी होना चाहिए। 








All the contents on this site are copyrighted ©.