2017-05-20 15:19:00

ख्रीस्तयाग के दौरान हमले का शिकार पुरोहित अब भी गंभीर स्थिति में


मेक्सिको सिटी, शनिवार, 20 मई 2017 (फिदेस): मेक्सिको महाधर्मप्रांत ने फा. जोश मिगवेल माक्कोरो अलकाला के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्रकाशित की है जिनपर 15 मई को स्थानीय महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करने के दौरान चाकू से हमला किया गया था।

17 मई को फिदेस को प्रेषित मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार ″पुरोहित के शरीर का दाहिना हिस्सा लकवा के समान हो गया है जो उनके बायें मस्तिष्क पर वार के कारण बहुत अधिक खून बह जाने का परिणाम है।

18 मई को प्रेषित दूसरे मेडिकल रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि दुर्भाग्य से तंत्रिका संबंधी स्थिति बिगड़ गई है और रक्त प्रवाह में कमी है।

आक्रामक के बारे में, मैक्सिको सिटी के अटॉर्नी जनरल ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसकी पहचान फ्राँसिसी मूल के जोन रॉकशिल्ड के रूप में किया गया है जबकि उसका वास्तविक नाम जुवान रेने सिल्वा मार्टिनेज़ है तथा मूल रूप से वह मातेहुआला, सेन लुइस पोतोसी का रहने वाला है।

अनुमान लगाया गया है कि 26 वर्षीय सिल्वा मनोवैज्ञानिक विकार की बीमारी से पीड़ित है तथा कल्पना और वास्तविकता में फर्क करने में असमर्थ है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.