2017-05-19 11:57:00

कॉरपुस क्रिस्टी शोभायात्रा हुई मुल्तवी


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 मई 2017(सेदोक): वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के निर्देशक ने एक घोषणा कर बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने कॉरपुस क्रिस्टी शोभायात्रा को मुल्तवी करने का फ़ैसला किया है।

निर्देशक ग्रेग बुरके ने गुरुवार को घोषित किया, "सन्त पापा फ्राँसिस ने कॉरपुस क्रिस्टी धर्मविधिक समारोह के आयोजन को गुरुवार 15 जून के बजाय रविवार 18 जून को रखने का फ़ैसला किया है।" 

बुर्के ने स्पष्ट किया कि सन्त पापा का निर्णय ईश प्रजा एवं पुरोहितों तथा रोम धर्मप्रान्त के विश्वासियों की बेहतर भागीदारी के पक्ष में लिया गया है। उन्होंने कहा, "दूसरा कारण यह है कि गुरुवार सप्ताह का सामान्य दिन है तथा अपने काम-धन्धों में व्यस्त रहने के कारण रोम के लोग समारोह में शरीक नहीं हो पायेंगे।"

पवित्र यूखारिस्त में प्रभु येसु ख्रीस्त के रक्त एवं शरीर की यथार्थ उपस्थिति सम्बन्धी विश्वास के आदर में प्रति वर्ष कॉरपुस क्रिस्टी महापर्व मनाया जाता है। कलीसियाई धर्मविधिक वर्ष के अनुसार यह महापर्व पवित्र तृत्व महापर्व के बाद पड़नेवाले गुरुवार को मनाया जाता है किन्तु इस वर्ष सन्त पापा फ्राँसिस ने इसे रविवार को मनाये जाने का निर्णय लिया है।

रोम में प्रतिवर्ष कॉरपुस क्रिस्टी महापर्व पर कलीसिया के परमाध्यक्ष रोम स्थित मरियम महागिरजाघर तथा सन्त जान लातेरान महागिरजाघर के बीच पवित्र यूखारिस्त सहित शोभायात्रा का नेतृत्व करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.