2017-05-18 15:20:00

भूतपूर्व सिपाहियों को संत पापा का सम्मान


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 मई 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने पोलैंड के भूतपूर्व सिपाहियों को सम्मानित किया जिन्होंने 1944 में मॉन्ते कस्सिनो की लड़ाई लड़ी थी।

″सेकेंड कोर्पस″ के पूर्व पोलिश सैन्य दल, द्वितीय विश्व युद्ध की यादगारी मनाने रोम में एकत्रित है जिनका अभिवादन संत पापा ने साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान किया।

उन्होंने आमदर्शन के दौरान पूर्व सिपाहियों को सम्बोधित कर कहा, ″आप जिन्होंने अपने तथा दूसरे देशों की स्वतंत्रता हेतु संघर्ष किया, आपके प्रयासों एवं आपके साथियों के जीवन बलिदान ने यूरोप एवं समस्त विश्व में शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।

मोंते कस्सिनो की लड़ाई, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों द्वारा चार हमलों की एक श्रृंखला है जो 17 जनवरी 1944 से 19 मई 1944 के बीच लड़ी गयी थी जिसमें दोनों पक्षों के हज़ारों सैनिकों की जानें गयीं। उद्देश्य था इटली को जर्मनी से मुक्त करना।








All the contents on this site are copyrighted ©.