2017-05-18 15:40:00

तीन नये धर्माध्यक्षों के अभिषेक हेतु कार्डिनल फिलोनी गिनी में


वाटिकन सिटी, गुरूवार 18 मई 2017 (फिदेस) नवीन सुसमाचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल फेरन्दो फिलोनी 18 से 20 मई तक गिनी की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान मोंगोमो में तीन नये धर्माध्यक्षों का अभिषेक करेंगे।

विदित हो कि 01 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस ने इक्वेटोरियल गिनी में दो नये धर्मप्रान्तों एविनायांग और मोंगोमो की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने माननीय कलेस्तोव पौलिनो एसोनो अबागा ओवोनो को एविनायांग धर्मप्रान्त का प्रथम धर्माध्यक्ष नियुक्त किया था जबकि फादर जुआन दोमिंगो-बेका एसोनोआयंग, सीएमएफ कालरिसियन बेटा गुरुकुल में कार्यरत खजांची को उन्होंने नव घोषित धर्मप्रान्त मोंगोमा का प्रथम धर्माध्यक्ष नियुक्त किया था। संत पापा ने उसी दिन पुरोहित मिगुएल एन्जल नगुमा बी, एसबीडी  सेलेशियन धर्मसमाज के परमाधिकारी को एबिबीयंन धर्मप्रान्त का धर्माध्यक्ष घोषित किया था।

अपनी एक सप्ताह की प्रेरितिक यात्रा के दौरान कार्डिनल फिलोनी नये धर्माध्यक्षों के पद भार ग्रहण समारोह में भाग लेने के अलावे एक्वेटोरियल गिनी के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, विभिन्न धर्मप्रान्तों के धर्मसमाजी तथा लोकधर्मियों से भी मुलाकात करेंगे। 23 मई को वे ओयाला, एक्वीटोरियल गिनी की प्रशासनिक राजधानी की भेंट करेंगे। ज्ञात हो कि प्रजात्रंत  इक्वेटोरियल गिनी जो अफ्रीका महादेश में एक सबसे छोटा प्रान्त है एक समय स्पानी उपनिवेश हुआ करता था। कलीसियाई सांख्यिकी वार्षिक पुस्तिका के मुताबिक इसका क्षेत्रफल 28,051 वर्ग किलो मीटर है जबकि इसकी आबादी कुल 759,000 है जिसमें काथलिकों की संख्या 736,000 है।








All the contents on this site are copyrighted ©.