2017-05-17 16:19:00

संत पापा फ्राँसिस द्वारा संत पियेर दामियानी पल्ली का दौरा


वाटिकन सिटी, बुघवार 17 मई 2017 (वीआर सेदोक) : वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति अनुसार संत पापा फ्राँसिस रविवार 21 मई को रोम के दक्षिणी बाहरी इलाके स्थित संत पियेर दामियानी पल्ली का दौरा करेंगे। यह संत पापा दवारा अपने धर्मप्रांत में 15वी पल्ली का दौरा होगा।

रोम के समय अनुसार संत पापा 21 मई को 4 बजे अपराहन संत पियेर दामियानी पल्ली पहुँचेंगे। वहाँ संत पापा के स्वागत हेतु पल्ली के धारक कार्डिनल अगुस्तीनो वाल्लिनी, रोम के दक्षिण क्षेत्र के सहायक धर्माध्यक्ष मोन्सिन्योर पावलो लोजुदिचे, पल्ली पुरोहित डॉन लूच्यो कोप्पा, सहायक पल्ली पुरोहित डॉन एडवार्डो अंद्रेस, डॉन मार्को साबातेर और 28 सेक्टर के अन्य पुरोहितगण पल्ली के मुख्य द्वार पर रहेंगे।

 इस पल्ली का दौरा करने वाले परमाध्यक्षों में संत पापा फ्राँसिस तीसरे परमाध्यक्ष हैं। संत पियेर दामियानी की मृत्यु की 9वीं शताब्दी के अवसर पर संत पापा पॉल छठे ने 27 फरवरी 1972 को पहली बार इस पल्ली का दौरा किया था उसके बाद 13 मार्च 1988 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने पल्ली का दौरा किया था।

पल्ली वालियों के लिए संत पापा शाम 6 बजे समारोही ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करेंगे। उससे पहले वे प्रथम परमप्रसाद की तैयारी करने वाले पल्ली के 80 बच्चों और दृढकरण संस्कार ग्रहण किये हुए युवाओं के लिए आयोजित कोर्स में भाग लेने वाले 100 युवाओं से मुलाकात करेंगे। संत पापा पल्ली के बीमारों, बुजुर्गों, इस वर्ष बपतिस्मा पाये बच्चों के माता-पिताओं, प्रौढ़ बपतिस्मा की तैयारी करने वाले सदस्यों और पल्ली के उदार कार्यों में सहयोग देने वाले स्वंयसेवी सदस्यों से मुलाकात करेंगे। संत पापा फ्राँसिस चार पल्ली वासियों के लिए पापस्वीकार संस्कार का अनुष्ठान करेंगे।  








All the contents on this site are copyrighted ©.