2017-05-11 15:31:00

संत पापा ने आग में जलकर मरने वाले जिप्सी परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 मई 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने रोम के चेंतोचेले में मंगलवार को तीन खानाबदोश बहनों की जल कर मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार वालों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य एवं सहानुभूति प्रकट की।

फ्रांचेस्का, अंजेलिका तथा एलिजबेथ ये तीनों बहनें क्रमशः 4,8 और 20 साल की थीं जो उस समय जल कर मर गयीं जब उस झोपड़ी में आग लग गयी जहाँ वे सो रही थीं। उनके माता-पिता एवं आठ अन्य बच्चे आग से बचकर भागने में सफल रहे।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा की चैरिटी कोष के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कोनराड क्राजेवस्की को एक संदेश भेजकर संत पापा ने कहा कि वे आगजनी की घटना से बचे सदस्यों से मुलाकात कर उनकी मदद करें।

अभियोजन पक्ष ने कथित तौर पर त्रासदी में एक आगजनी जांच केंद्र खोला है क्योंकि परिवार के सदस्यों ने हाल के दिनों में धमकियों की सूचना दी थी और पिछले हफ्ते एक अन्य कैंप पर आग लग गई थी।

विश्लेषकों का मानना है कि रोम विरोधी अधिनियम के तहत स्थानीय लोगों के विरोध के बजाय, शहर के जिप्सी समुदाय के अंदर हमला संभवतः एक प्रतिशोध था।

रोम पुलिस ने कहा कि जांच प्रक्रिया जारी है।

जानकारी अनुसार 11 मई को रोम समयानुसार साढ़े 6 बजे त्रास्तेवेरे के संत मरियम महागिरजाघर में संत एजिदो समुदाय के द्वारा तीनों बच्चों के नाम पर जागरण प्रार्थना का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व दक्षिणी रोम के सहायक धर्माध्यक्ष मोनसिन्योंर पाओलो लोजूदिचे करेंगे। जागरण प्रार्थना के दौरान वे शहर के अधिकारियों, परिवारों एवं नागरिकों को सम्बोधित भी करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.