2017-05-09 16:51:00

वाटिकन राजदूत को कर्नाटक के मुख्य मंत्री ने दिया निमंत्रण


बेंगलूरू, मंगलवार, 9 मई 2017 (ऊकान): भारत में वाटिकन के नये प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष जामबपतिस्ता दीक्वात्रो को, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलूरू स्थित अपने आधिकारिक आवास ‘कवेरी’ में 3 मई को निमंत्रण दिया था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकार करते हुए वाटिकन प्रेरितिक राजदूत, बेंगलूरू के महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड एवं  राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और भारतीय काथलिक परिषद के वित्त समिति के अध्यक्ष के साथ वहाँ पहुँचे।

मुलाकात के दौरान प्रेरितिक राजदूत दीक्वात्रो एवं महाधर्माध्यक्ष मोरेस ने मुख्यमंत्री के साथ कई मुद्दों पर बातें कीं। उन्होंने ख्रीस्तीय समुदाय, खासकर, कर्नाटक ख्रीस्तीय समुदाय के कार्यक्रमों पर बहस किया जिनकी मुख्य मंत्री ने बड़ी प्रशंसा की।

इस अवसर पर बेंगलूरू विकास मंत्री, नगर नियोजन के. जे. जोर्ज तथा बेंगलूरू महाधर्मप्रांत के कुलपति फा. अंतोनी स्वामी भी उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.