2017-05-04 14:54:00

अमरीकी पुलिस ने एक भारतीय को किया पुरस्कृत


न्यूयॉर्क, बृहस्पतिवार, 4 मई 2017 (मैटर्स इंडिया): भारतीय मूल के अनिल वन्नावल्ली को अमरीका के पुलिस ने ‘नेक नागरिक’ के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। ‘नेक नागरिक’ का पुरस्कार उन्हें एक महिला की जान बचाने के लिए दिया गया है।

मैटर्स इंडिया के अनुसार 34 वर्षीय अनिल ने 26 वर्षीय माधुरी रेचेरला को उस समय बचाया लिया जब वह न्यूजर्सी में एडिसन स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था और माधुरी बेहोश होकर ट्रैक पर गिर पड़ीं थी। अनिल ट्रैक पर कूदा और माधुरी को ट्रैक से सुरक्षित निकाल लिया लेकिन इस बीच किसी ने उसका बैकपैक चुरा लिया।

वन्नावली ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि दूसरे व्यक्ति की जान बचाते समय कोई उसके साथ ऐसी हरकत कर सकता है। उन्होंने कहा,  ″हम जानते हैं कि ऐसी चीजें होती हैं किन्तु उस समय नहीं जब कोई किसी की जान बचा रहा हो, वह चोरी करने की कैसे सोच सकता है।″ उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमें हरदम दूसरों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि ऐसा करना सच्ची इंसानियत है।

एडिसन पुलिस ने अनिल को 'नेक नागरिक' के तौर पर सम्मानित करते हुए एक हज़ार डॉलर का इनाम दिया है। माधुरी रेचेर्ला ने भी अपने सहयोगी अनिल का शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह इसलिए बेहोश हो गईं क्योंकि उसने कुछ नहीं खाया था।

वन्नावली के बैकपैक में लैपटॉप, हेडफ़ोन, आई कार्ड और 200 डॉलर रखे हुए थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ पुलिस चोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.