2017-05-01 16:13:00

संत पापा "काथलिक एक्शन" की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए


वाटिकन सिटी, सोमवार, 1 मई 2017 (वीआर सेदोक ) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 30 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में आयोजित इटली के लोकधर्मियों के संगठन "काथलिक एक्शन" की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए।

 ‘काथलिक एक्शन’ विशेष रूप से 19 वीं शताब्दी के दौरान सक्रिय था जिसका उद्देश्य उन देशों के समाज पर काथलिक प्रभाव को प्रोत्साहित करना था, जो गैर-याजकीय शासनों के अधीन हो गये थे।

इटली का "काथलिक एक्शन" आज भी लोकधर्मियों का सबसे सक्रिय संगठन है। इसकी स्थापना 1867 में मारियो फानी और जोवान्नी अक्वादेरनी द्वारा ″इटालियन काथलिक युवा समुदाय ″ के नाम से की गई थी।

संत पापा फ्राँसिस ने समारोह में उपस्थित 70 हजार प्रतिभागियों को संबोधित कर कहा, ″येसु के मिशनरी चेलों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है वे उपनगरों और दूर दराज क्षेत्रों में सुसमाचार के संदेश को फैलाने में पीछे नहीं पर आगे ही बढ़ते जायें।″

संत पापा ने कहा कि कलीसिया "काथलिक एक्शन" द्वारा विश्व और समाज को अपने जुनून के साथ दिये गये योगदान के प्रति आभारी है।

उन्होंने सभी सदस्यों को संगठन के एक शानदार इतिहास को सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि प्रभु के आनंद और आशा की गवाही देने के लिए मिशनरी बनकर दुनिया में जाने हेतु प्रोत्साहित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.